Australia vs South Africa Live:विश्व कप की दो बड़ी टीमें आमने-सामने, आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका
Oct 12, 2023, 11:55 IST
AUS vs SA World Cup 2023 Match: आज विश्व कप का मुकाबला होने जा रहा है। आस्ट्रेलिया, भारत से एक मैच हार चुकी है तो साऊथ अफ्रीका ने पहले ही मैच में 428 रन बनाए थे। साऊथ अफ्रीका की और से पहले ही मैच में 3 शतक देखने को मिले थे तो एक और आस्ट्रेलिया अपने पहले मैच में 199 रनों पर आलआउट हो गई थी। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match(चंडीगढ़): विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका(Australia vs South Africa) के बीच 5 मैचों की सीरीज हुई थी, जिसमें साऊथ अफ्रीका ने 3-2 से जीता था। आस्ट्रेलिया की और से गेंदबाजी अच्छी देखने को मिली थी। दो दिग्गज डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ अच्छी फार्म में दिखाई दिए थे। आज बड़ा मुकाबला होगा। आस्ट्रेलिया विश्व कप में जीत के साथ खाता खोलना चाहेगी तो अफ्रीका अपना दूसरा मैच जीतना चाहेगी। Read Also: Business News : पापा ने सिखाया कंप्यूटर, 16 साल की बेटी ने खड़ा किया 100 करोड़ का कारोबार इस प्रकार रहने वाली हैं दोनों की प्लेइंग 11