Dainik Haryana News

अगले महीने से Facebook बंद करने जा रहा ये ऐप, क्या करें यूजर्स

 
अगले महीने से Facebook बंद करने जा रहा ये ऐप, क्या करें यूजर्स
Facebook News : अगर आप भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। जी हां, दोस्तों फेसबुक अगले महीने से एक खास ऐप को बंद करने जा रहा है। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों कर रहा मेटा। Dainik Haryana News,Facebook Latest News(ब्यूरो): मेटा एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है जिसके अंडर में बहुत सी छोटी ऐप काम करती हैं। सितंबर से फेसबुक एक और लाइट ऐप को बंद करने जा रहा है जिसका नाम है मैसेजर लाइट ऐप। रिपोर्ट की बात माने तो इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर(Google Play Store) से पहले ही हटा दिया गया है लेकिन पहले से जो मैसेंजर जो मोबाइल फोन में हैं वो अभी चल रहे हैं। READ ALSO :Astronaut’s Leftovers on the Moon: आज भी चांद मौजूद एस्ट्रॉनॉट की छोड़ी ये चीजें! जिसमें ब्रश से लेकर बैग तक शामिल रिपोर्ट का कहना है कि पहले से डाउनलोड किए मैसेंजर को भी 18 दिसंबर 2023 से बंद कर दिया जाएगा। फेसबुक की तरफ से इस ऐप को साल 2016 में ही लाया गया था। ये बड़ा ही लाइट ऐप है जिसका असर किसी भी दूसरी ऐप पर परफॉर्मेंस पर नहीं पड़ता है। बहुत से लोग इस ऐप का यूज करते थे। साल 2020 में इसे बंद कर दिया गया था। मैसेंजर लाइट ऐप की बात की जाए तो इसे पूरी दुनिया में 760 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है, और भारतीय लोग इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। दूसरे नंबर पर ब्राजील और इंडोनेशिया हैं।

28 सितंबर से बंद हो जाएगा ऐप :

READ MORE :Viral News : जाने दुनिया की ऐसी सब्जी के बारे में, जिनका नाम जाना जाता है भाषा, जिला और देश के नाम से मेटा की और से जानकारी दी गई है कि मैसेंजर लाइट ऐप को 28 सितंबर से बंद कर दिया जाएगा। मेटा की और से कहा जा रहा है कि कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं 28 सितंबर के बाद आप यहां से मैसेज को रिसीव नहीं कर पांएगे। मेटा की और से यूजर्स को जानकारी दी जा रही है कि मैसेजिंग ऐप( messaging app) को इस साल के आखिरी तक एंड टू एंड एन्क्रिप्शन बेस्ड डिफॉल्ट तौर पर बना दिया जाए। ऐसा करने से यूजर्स को प्राइवेसी और सिक्योरिटी में भी बढ़ावा होगा।