आपका भी कोई और तो नहीं इस्तेमाल कर रहा Google Account, यहां करें पता
Jun 28, 2023, 17:22 IST
Google News : बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो हम गुगल के माध्यम से करते हैं। लेकिन जैसे जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है वैसे वैसे क्राइम भी ज्यादा होता जा रहा है। गुगल अकाउंट(Google Account) बनाने के लिए हमें अपनी जीमेल देनी होती है तभी जाकर हम गुगल को चला सकते हैं। Dainik Haryana News :#Google Account (New Delhi) : गुगल से हम सभी तरह की जानकारी प्राप्त करते हैं। गुगल हमें बहुत सारी चीजों में मदद करता है जैसे किसी जगह पर जाने के लिए, कोई काम की जानकारी लेने के लिए या और भी बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो हम गुगल के माध्यम से करते हैं। लेकिन जैसे जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है वैसे वैसे क्राइम भी ज्यादा होता जा रहा है। गुगल अकाउंट(Google Account) बनाने के लिए हमें अपनी जीमेल देनी होती है तभी जाकर हम गुगल को चला सकते हैं। लेकिन हैकर्स आज के समय में इतने तेज होते जा रहे हैं कि हमें पता भी नहीं चलता हमारा अकाउंट कोई और इस्तेमाल कर रहा है। कई बार हमारे गुगल अकाउंट(Google Account) का गलत भी इस्तेमाल होता है और हम फंस जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको तुरंत पता चल जाएगा कि आपका अकाउंट कौन इस्तेमाल कर रहा है और अगर कर रहा है तो आप उसे कैसे ठीक कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में डिटेल से। READ ALSO :Tomato Latest Price : आमजन को महंगाई का तगड़ा झटका, टमाटर के दाम पहुंचे सातवें आसमान पर