Dainik Haryana News

ग्राहकों की हुई मौज, अब यहां से भी खरीद सकते हैं Hyundai कारें

 
ग्राहकों की हुई मौज, अब यहां से भी खरीद सकते हैं Hyundai कारें
Hyundai Car Company : हुंडई की कारें सभी को पसंद होती हैं और काफी दमदार भी होती हैं। अगर आप भी कोई हुंडई की कार लेना चाहते हैं तो अब आपको घर से बाहर जाने की जरूत नहीं है, क्योंकि अब आप घर बैठे ही हुंडई की कारों को खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं। Dainik Haryana News,Hyundai Car Price(नई दिल्ली): हुंडई एक बेहद ही फेमस कार निर्माता कंपनी है जहां से आप काफी अच्छे कारों के मॉडल को खरीद सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आपको खुशी महसूस होगी। जी हां, साल 2024 में हुंडई पहले ऐसी कार निर्माता कंपनी बन जाएगी जो अब से अमेजन पर भी कारों को उपलब्ध कराएगी। READ ALSO :Uttarkashi Tunnel : 10 दिन बाद पहली बार दिखी 41 मजदूरों की तस्वीर ऑनलाइन कार बेचने के लिए एक डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी. इसे अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा तो ग्राहक जैसे किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते हैं वैसे ही हुंडई की कारों को भी खरीद सकते हैं। आपकी कार को डीलर के स्टॉकयार्ड से ही डिलीवर किया जाएगा और आप कार बनाने वाली कंपनी की वेबसाइट से ही आनलाइन कार की बुकिंग कर खरीदारी कर सकते हैं। अमेजन पर हुंडई कारों की बिक्री, अमेरिकी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (अमेजन) और दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई के बीच में साझेदारी हुई है। साझेदारी के तहत कारों में अमेजन एआई असिस्टेंट लगाया जाएगा और हुंडई को अमेजन के बड़े कस्टमर बेस का एक्सेस भी मिलेगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का कहना है इसके बाद अन्य कार निर्माता कंपनी भी अमेजन पर कारों को बेचने के लिए आएंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, अभी तक कंपनी ने ब्रांड नामों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अब तक इस बात के बारे में नहीं पता है कि क्या सर्विस सिर्फ यूएस मार्केट में होगी या फिर इसके क्षेत्र का आने वाले समय में विस्तार किया जाएगा। जिसके बारे में अभी तक ग्राहकों को कोई जानकारी नहीं दी गई है। READ MORE :Amla Navami : आंवला नवमी के दिन हर राशि वाले कर लें ये उपाय, पैसों से भी जाएगी झोली

दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है हुंडई:

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हुंडई भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है। साल 2023 में अक्टूबर में इसकी बिक्री की बात की जाए तो वह 55,128 यूनिट्स बिकी हैं। जिससे सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री 15 फीसदी और भी ज्यादा हो गई है। इससे पहले सिर्फ मारूति कंपनी ऐसी है जिसने सबसे ज्यादा कारों की बिक्री की है।