Dainik Haryana News

जानिए, खिड़की से बाहर झुकाकर क्यों लगाया जाता है Window AC?

 
जानिए, खिड़की से बाहर झुकाकर क्यों लगाया जाता है Window AC?
Window AC : अगर आप विंडो एसी को बाहर की और झुकाकर लगाओं तो इससे आपके घर के अंदर किटाणु काफी कम जाएंगे, गैस नहीं बनेगी। इससे धुंआ भी काफी कम आपके कमरे में जाएगा। अगर आप भी एसी लगवा रहे हैं तो आपको भी उसे बाहर की तरफ ही झुकाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपको स्वास्थय पर बुरा असर नहीं पड़ेगा। Dainik Haryana News : Window AC (ब्यूरो): गर्मी का मौसम आ गया है। इसी महीने में कड़ाके की गर्मी होने लगेगी। ऐसे में हमें कूलर, पंखे और एसी की जरूत होती है। जब भी एसी को लगाते हैं तो हमें उसका ध्यान रखना चहिए। क्योंकि, कई बार हम ऐसी लापरवाही भी कर देते हैं जिसके कारण हमें नुकसान हो सकता है। धूल जमने के कारण ऐसी फट भी जाता है, इसलिए आपको एसी पर धूल नहीं जमने देनी होगी। आपने देखा होगा हर जगह विंडो एसी( Window AC) को बाहर की तरफ झुकाकर लगाया जाता है। आपके मन में कभी ना कभी तो ये सवाल आया ही होगा कि इसे आखिर बाहर की और क्यों झुकाया जाता है। तो चलिए आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने आए हैं कि विंडो एसी( Window AC) को बाहर की और क्यों झुकाया जाता है और क्यों विंडो एसी बेस्ट होती है। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। READ MORE : Bank Latest Update : सरकारी बैंकों ने किया बड़ा ऐलान, आपका भी है खाता तो जान लें पूरी डिटेल

जानें इसके पीछे का कारण :

अगर आप विंडो एसी( Window AC) को बाहर की और झुकाकर लगाओं तो इससे आपके घर के अंदर किटाणु काफी कम जाएंगे, गैस नहीं बनेगी। इससे धुंआ भी काफी कम आपके कमरे में जाएगा। अगर आप भी एसी लगवा रहे हैं तो आपको भी उसे बाहर की तरफ ही झुकाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपको स्वास्थय पर बुरा असर नहीं पड़ेगा। READ ALSO : 7th Pay Commission : कर्मचारियों की हुई मौज, 50 प्रतिशत बढ़ने जा रहा महंगाई भत्ता! आप कई तरह की बीमारियों से बचाव में आ जाएंगे। इसके बाहर की और लगाने से वेंटिलेशन( ventilation) सही बना रहता है, जिससे ज्यादा ठंड भी होती है। जब भी एसी( Window AC) के कारण कमरे में नमी होती है तो अगर वेटिलेशन नहीं होगा तो उसके कारण अंदर ही किटाणु( germs) होने लगेंगे और आप बीमारी का शिकार हो जाओगे। इसलिए अगर आप उसे बाहर की और झुका देते हैं तो वो गर्म हवा( Hot Air) के साथ सब कुछ बाहर की और निकल जाता है और किटाणु( germs) कम हो पाते हैं। इसलिए अगर आप भी एसी को इस बार लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो विंडो( Window AC) से बाहर झुकाकर ही लगाएं वरना आपको नुुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। इसी तरह की रोचक और काम की बातें जानने के लिए हमें फोलों करें।