जानिए, खिड़की से बाहर झुकाकर क्यों लगाया जाता है Window AC?
Apr 10, 2023, 11:12 IST
Window AC : अगर आप विंडो एसी को बाहर की और झुकाकर लगाओं तो इससे आपके घर के अंदर किटाणु काफी कम जाएंगे, गैस नहीं बनेगी। इससे धुंआ भी काफी कम आपके कमरे में जाएगा। अगर आप भी एसी लगवा रहे हैं तो आपको भी उसे बाहर की तरफ ही झुकाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपको स्वास्थय पर बुरा असर नहीं पड़ेगा। Dainik Haryana News : Window AC (ब्यूरो): गर्मी का मौसम आ गया है। इसी महीने में कड़ाके की गर्मी होने लगेगी। ऐसे में हमें कूलर, पंखे और एसी की जरूत होती है। जब भी एसी को लगाते हैं तो हमें उसका ध्यान रखना चहिए। क्योंकि, कई बार हम ऐसी लापरवाही भी कर देते हैं जिसके कारण हमें नुकसान हो सकता है। धूल जमने के कारण ऐसी फट भी जाता है, इसलिए आपको एसी पर धूल नहीं जमने देनी होगी। आपने देखा होगा हर जगह विंडो एसी( Window AC) को बाहर की तरफ झुकाकर लगाया जाता है। आपके मन में कभी ना कभी तो ये सवाल आया ही होगा कि इसे आखिर बाहर की और क्यों झुकाया जाता है। तो चलिए आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने आए हैं कि विंडो एसी( Window AC) को बाहर की और क्यों झुकाया जाता है और क्यों विंडो एसी बेस्ट होती है। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। READ MORE : Bank Latest Update : सरकारी बैंकों ने किया बड़ा ऐलान, आपका भी है खाता तो जान लें पूरी डिटेल