Dainik Haryana News

लॉन्च होने जा रहा Realme का धांसू फोन, जानें कीमत

 
लॉन्च होने जा रहा Realme का धांसू फोन, जानें कीमत
Dainik Haryana News : New Launching : अगर आप किसी स्मार्टफोन को लेने के बारे में प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो 7 दिन बाद मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है।     दरअसल, जिस फोन की हम बात कर रहे हैं वो Realme GT3  है जो बताया जा रहा है कि महज ही 9 मिनट में फुल चार्ज होगा। स्मार्टफोन का टीजर जारी हो चुका है और उसमें काफी लुक में अच्छा लग रहा है।   Read Also: IPS Success Story: खेतों में काम करने वाली महिला बन गई आईपीएस अफसर, जानें सफलता की कहानी कैसा है फोन का डिजाइन और खासियत :   Read Also : Price Down : आमजन को राहत, गैस सिलेंडर के दामों में तगड़ी गिरावट   स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर्स की बात की जाए तो यह बेहद ही खास लुक में फोन होने वाला है। तीन कैमरे बैक साइड और दो कैमरे सेल्फी लेने के लिए है।         240 Wका फास्ट चार्जिंग दिया गया है। 5 हजार MAH की बैटरी आपको मिलेगी। फोन में 144 HZ रिफ्रश के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले है। पिछे के तरफ 50 MP का कैमरा और आगे की और 16 MP का कैमरा मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह 16 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।