Dainik Haryana News

 Auto Company : इस हाईवे पर 120 से कम करी कार की स्पीड तो देना होगा 9 हजार रुपये का जुर्माना

 
 Auto Company : इस हाईवे पर 120 से कम करी कार की स्पीड तो देना होगा 9 हजार रुपये का जुर्माना
Auto Market : कहीं 70 से 80 मिलेगा तो कहीं 50 से 60 आपको मिलेगा। इससे ज्यादा आपकी कार की स्पीड हुई तो आपका चालान कट सकता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रोड या हाईवे के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप 120 से कम की स्पीड पर कार को चला ही नहीं सकते हैं अगर ऐसा किया तो आपको 9 हजार रूपये का चालान देना पड़ेगा।   Dainik Haryana News : Auto News :  जब भी हम सड़क पर अपना वाहन लेकर निकलते हैं तो हमें यातायात के निर्देश और नियमों का पालन करना आवश्यक होता है। अगर कोई यातायात के नियमों का पालन नहीं करता है तो उसका चालान बना दिया जाता है। ऐसा ही एक नियम होता है स्पीड से संबंधित आपने देखा होगा जब भी हम किसी सड़क या हाईवे पर जाते हैं तो वहां पर स्पीड की लिमिट बोर्ड पर लिखी होती हैं।   READ ALSO : Amul ने की दूध की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें ताजा रेट   जैसे, कहीं 70 से 80 मिलेगा तो कहीं 50 से 60 आपको मिलेगा। इससे ज्यादा आपकी कार की स्पीड हुई तो आपका चालान कट सकता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रोड या हाईवे के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप 120 से कम की स्पीड पर कार को चला ही नहीं सकते हैं अगर ऐसा किया तो आपको 9 हजार रूपये का चालान देना पड़ेगा। READ MORE : Indian Railway : रेलवे मंत्री पहली बार लिया ये फैसला, आप भी जानें लेकिन आपको डरने की जरा सी भी जरूरत नहीं है अगर आप भारत में रहते हैं तो। क्योंकि ये नियम अरब अमीरात अबू धाबी शेख मोहम्मद बिन रोड पर लागू होता है। एक मई से ही इस नियम को लागू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जो भी वाहन कम स्पीड में होगा वो तीसरी लेन से निकलेगा। जनरल अहमद सैफ बिन ने नियम का पालन करने के लिए आग्रह किया है।