Dainik Haryana News

71 लाख भारतीयों के Whatsapp अकाउंट्स हुए बैन, जानें कारण

 
71 लाख भारतीयों के Whatsapp अकाउंट्स हुए बैन, जानें कारण
71 lakh Indians Whatsapp Accounts Banned : व्हाट्सएप को हर कोई चलाता है। आज के समय में कोई ही ऐसा होगा जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करता होगा। लेकिन हाल ही में ताजा जानकारी मिल रही है कि 71 लाख भारतीयों के अकाउंट्स को बैंन कर दिया गया है। अगर आपका भी अकाउंट बंद हो गया है तो आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Whatsapp Accounts Banned In India(चंडीगढ़): इस साल कंपनी ने 71 लाख भारतीय व्हाट्सएप अकाउंट्स को बंद करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी की और से रिपोर्ट मिल रही है कि इनमें से 25,71,000 खातों पर सक्रिय रूप से प्रतिबंद लगा दिया गया है जिसका अर्थ है कि उन्हें यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले बंद कर दिया गया है। यह प्रणाली व्हाट्सएप की स्वाचालित सुरक्षा प्रणाली की प्रभावशीलता को दर्शाती है। READ ALSO :Most Poisonous Snakes in the World: दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप जिनका काटा पानी ना मांगे

इतनी हुई रिपोर्ट?

दोस्तों आपको बताते चलें, भारत में 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ व्हाट्सएप देश का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है यानी सबसे ज्यादा इस्तेमाल व्हाट्सएप का इंडिया में किया जाता है। भारत में रिकॉर्ड 10,442 शिकायतें रिपोर्ट पाई गई थी, जिसमें से 85 पर कार्रवाही की गई है। व्हाट्सएप द्वारा की गई कार्रवाई के साथ हमारे प्लेटफॉर्म पर गलत इस्तेमाल से बचने के लिए व्हाट्सएप की अपनी निवारक कार्रवाईयों का विवरण शामिल है। READ MORE :Indian Railway : रेलवे की और से बड़ी जानकारी, सीनियर सिटीजन को मिलेगी किराए में छूट कंपनी सितंबर में देश के अपीलीय समिति से 6 आदेश मिले और उन्होेंने इसका पालन भी किया है। यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए केंद्र ने हाल ही में शिकायत अपीलीय समिति लॉन्च की है और मुद्दों के संबंध में उनकी परेशानियों को देखा है। ऐसा करने से नवगठित पैनल, बिग टेक कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए देश के डिजिटल कानूनों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जो भी यूजर्स के द्वारा शिकायतें की गई हैं उन पर गौर किया जाएगा।