Dainik Haryana News

ATM से पैसे निकालते समय नहीं दबाया कैंसिल बटन, तो हो सकता है नुकसान

 
ATM से पैसे निकालते समय नहीं दबाया कैंसिल बटन, तो हो सकता है नुकसान
Debit Card : जब भी बैंक में कोई खात खुलवाता है तो उसे बैंक की और से एक डेबिट कार्ड(Debit Card) जारी किया जाता है। उसके जरिए आप एटीएम(ATM) से पैसे निकाल सकते हैं। जब भी आप पैसे निकलवाने के लिए जाते हैं तो कुछ बातें ऐसी हैं जो ध्यान में ना रखी तो पैसे आपके खाते से उड़ जाएंगे। Dainik Haryana News : ATM  Machine : आपने भी एटीएम से पैसे तो कभी ना कभी निकाले ही होंगे। ऐसे में आपके सामने कैंसिल का भी विकल्प आता होगा, कई बार हम उसे दबाना भूल जाते हैं या इग्नोर कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं कैसे आपको भारी नुकसान भी हो सकता है। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।

काम की बात :

READ ALSO : Small Business Idea : इस पौधे की खेती आपको बना देगी मालामाल, नहीं होगी पैसे की कमी जब भी बैंक में कोई खात खुलवाता है तो उसे बैंक की और से एक डेबिट कार्ड(Debit Card) जारी किया जाता है। उसके जरिए आप एटीएम(ATM) से पैसे निकाल सकते हैं। जब भी आप पैसे निकलवाने के लिए जाते हैं तो कुछ बातें ऐसी हैं जो ध्यान में ना रखी तो पैसे आपके खाते से उड़ जाएंगे। कैंसिल बटन को दबाना कोई जरूरी नहीं होता है लेकिन आपको ना ही तो अपने डेबिट कार्ड(Debit Card) पर अपना पिन कोड लिखना चाहिए और ना ही आपको किसी के सामने अपना पिन पैसे निकालते हुए डालना चाहिए। जब भी एटीएम मशीन से आपके पैसे निकल जाते हैं। READ MORE : International News: इस देश में अपने आप को घरों में बंद कर रहे लोग,15 लाख तक पहुंची संख्या जब एटीएम(ATM) से पैसे निकालते हैं तो तभी हमें एट्रीं को डिलीट कर देना चाहिए। अगर आप कैंसिल बटन को दबाते तो आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। वहीं, अगर आपसे पैसे निकालने के बाद एटीएम मशीन(ATM Machine) से पैसा निकालने के बाद मशीन एंट्री को कैंसिल करने के लिए कहती है तो आपको करना होगा।