BMW ने लॉन्च करी धाकड़ बाइक, जान लें फीचर्स
Oct 6, 2023, 10:28 IST
New Launching : BMW एक बेहद ही धाकड़ वाहन निर्माता कंपनी है, जो लग्जरी वाहनों का निर्माण करती है। आज हम आपको कंपनी द्वारा लॉन्च की गई एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही खास है। आइए जानते हैं बाइक की कीमत और खासियत। Dainik Haryana News, BMW New Bike(चंडीगढ़): BMW ने भारतीय मार्केट में 33 लाख रूपये की बाइक को लॉन्च किया है। बाइक को आप साल 2024 में खरीद सकते हैं। कंपनी ने देश में दो वेरिएंट को लॉन्च किया है जिसमें से की कीमत 38 व दूसरे की कीमत 33 लाख रूपये बताई जा रही है। कॉम्पिटिशन वेरिएंट की कीमत 38 लाख रूपये है। READ ALSO :Birds News : उल्टा होकर भी उड़ सकता है यह पक्षी M 1000 R की पावर और इंजन की बात की जाए तो यह 999cc, वॉटर कूल्ड इनलाइन 4, 14,500 RPM पर 209BHP और 11,000 RPM पर 113 एनएम जनरेट करता है. प्रदर्शन की बात करें तो एम 1000 आर सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार ये पकड़ती है। 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ये बाइक दौड़ती है। बाइक में 5 राइड मोड, रेन, रोड, रेस, डायनामिक और रेस प्रो1 से 3 दिया गया है। हार्डवेयर की बात की जाए तो इसमें फ्लैगशिप नेकेड स्ट्रीटफाइटर को आगे और पीछे, दोनों और पूरी तरह से एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलती है। जिसमें 45 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक शामिल है. ब्रेकिंग के लिए आगे 320 मिमी ट्विन डिस्क ब्रेक और पीछे 220 मिमी डिस्क ब्रेक है। READ MORE : Delhi News : जेब हो जाएगी खाली नहीं खरीदनी चाहिए दिल्ली में यह चीज आपको बाइक में डुअलर चैनल एबीएस है। बाइक में 6.5 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले है जिसमें एम लोगो के साथ स्टार्ट अप एनीमेशन, M GPS डेटा लॉगर, और एम जीपीएस लैप ट्रिगर के लिए ओबीडी इंटरफेस है। इलेक्ट्रिॉनिक कू्रज कंट्रोल और हीटेड ग्रिप, आल एलईडी इल्यूमिनेशन, रियर यूएसबी चार्जिंग सॉकेट जैसी फीचर्स से लैस मिलेगा।