Dainik Haryana News

BMW ने लॉन्च की धाकड़ कार, कीमत जान लेने को दौड़ पड़ेंगे आप

 
BMW ने लॉन्च की धाकड़ कार, कीमत जान लेने को दौड़ पड़ेंगे आप
New Launching : BMW दुनिया भर में अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है। अगर आप भी कोई महंगी कार लेने का प्लान बना रहे हैं और वो आपको सस्ते में मिल जाए तो क्या हो, तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो नई लॉन्च है और कीमत भी काफी कम है। Dainik Haryana News,BMW 630i (नई दिल्ली): बीएमडब्ल्यू ने अपनी 6 सीरीज कार को लॉन्च किया है जो दमदार है। कंपनी ने कार की बुकिंग अधिकरिक वेबसाइट से शुरू बुकिंग शुरू कर दी है। कार मॉडल की बात की जाए तो 630आई ग्रैन टूरिज्मो एम स्पोर्ट को लॉन्च किया है। कार की कीमत 75.90 लाख रूपये रखी गई है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल 6 सीरीज के रेगुलर एम स्पोर्ट वेरिएंट से तीन लाख रूपये महंगा है। कार को भारत में कंपनी की चेन्नई स्थिति फैसिलिटी में असेंबल किया जाएगा। READ ALSO :Jokes: चाय की चुस्कियां हंसते हंसते लिजिएगा 6 सीरीज एम और 630आई एक जैसे ही हैं सिर्फ ग्रिल में अंतर देखने को मिल रहा है। बाकि कूप रूफ, लेजर एलईडी हेडलाइट्स, स्वूपिंग बॉडी स्टाइल जैसी सभी फीचर्स एक जैसी ही हैं। केबिन में 12.3 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल,12.3 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट, 12.5 इंच के टचस्क्रीन मॉनिटर दिए गए हैं। 16 स्पीकर हरमन कार्डन साउंड के साथ दिए गए हैं, वायरलेस एंड्रॉइड आटो और ऐप्पल कारप्ले भी मिलता है। एम्बियंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, बीएमडब्ल्यू का जेस्चर कंट्रोल दिया गया है।

जान लें सेफ्टी फीचर्स?

READ MORE :लॉन्च से पहले iphone 15 का ये दमदार फीचर आया सामने, देखते ही खुश हुए लोग कार में आपको 6 एयरबैग, अटेंटिवनेस असिस्टेंस, बे्रक असिस्ट के साथ एबीएस, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और भी बहुत सी फीचर्स आपको देखने को मिलेंगी। इंजन की बात की जाए तो 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर, प्रेट्रोल इंजन, 400 एनएम आउटपुट और 254 बीएचपी दिया गया है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कार में डीजल पावरट्रेन का विकल्प नहीं दिया गया है।