Dainik Haryana News

Brezza जैसी कार को टक्कर देने आ रही धाकड़ SUV, इस दिन होने वाली है लॉन्च

 
Brezza जैसी कार को टक्कर देने आ रही धाकड़ SUV, इस दिन होने वाली है लॉन्च
New Launching : आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो जल्द ही मार्केट में तहलका मचाने आ रही है। इस कार के आते ही ब्रेजा जैसी कारों की चमक फिकी पड़ने वाली है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में। Dainik Haryana News,Skoda India(नई दिल्ली): स्कोडा इंडिया के पास अभी तीन प्रोडक्ट्स स्लाविया मिड साइज सेडान, कोडिएक एसयूवी, कुशाक हैं। कंपनी सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने की योजना बना रही है। अफवाह है कि नई स्कोडा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी( Skoda subcompact SUV) अगले साल डेब्यू कर सकती है, जिसके बाद मार्केट में इस लॉन्च किया जाएगा। इसके कंपनी असेंबली लाइन सेटअप करने की प्रक्रिया में हैं, जहां नए सबकॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल का प्रोडक्शन होगा. READ ALSO :Space Station : अंतरिक्ष में कैसे लटका रहता है स्पेस स्टेशन, पीछे का साइंस जान लोगों के उड़े होश लॉन्च होने के बाद नई स्कोडा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी( Skoda subcompact SUV) का मुकाबला मारूति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट( kia sonet), टाटा नेक्सन( Tata Nexon) और महिंद्रा XUV300  जैसी कारों के साथ मुकाबला होगा जिसका मार्केट में पहले से ही होल्ड है। यह मॉडल स्कोडा के इंडिया 2.5 प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा. इसे MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है. गौरतलब है कि MQB A0 IN आर्किटेक्चर, फॉक्सवैगन ग्रुप के MAB A0 प्लेटफॉर्म की ही हिस्सा है. इसे विशेष रूप से उभरते बाजारों के लिए विकसित किया गया है। READ MORE :Business Idea: इस बिजनेस को करना है बेहद आसान, घर की छत पर ही करें शुरूआत और अच्छी कामाई करें स्कोडा ने पहले ही इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपनी स्लाविया और कुशाक कारों को बनाने के लिए किया है. इस प्लेटफॉर्म को अलग-अलग व्हीलबेस और सस्पेंशन कॉन्फिग्रेशन्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, इसमें कई ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स, नेविगेशन और एंटरटेनमेंट सिस्टम के अलग-अलग लेवल दिए गए हैं. अभी यह बताना मुश्किल है कि नई स्कोडा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी( Skoda subcompact SUV) में कौनसा इंजन लगा होगा लेकिन संभावना है कि इसमें कंपनी का 1.0L TSI  टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. यह इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध हो सकता है.