Citroen ने लॉन्च की नई SUV, जान लें कीमत
Nov 8, 2023, 09:42 IST
Citroen C3 Launch : अगर आप इस साल कोई नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको नई कार के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो जल्द ही लॉन्च होने जा रही है। आइए खबर में जानते हैं कार की फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी डिटेल से। Dainik Haryana News,Citroen c3 Aircross(New Delhi): सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को ब्राजील में लॉन्च करने से पहले कंपनी ने एसयूवी के बारे में जानकारी दी है, हालांकि, फिलहाल सिर्फ इंजन के बारे में ही जानकारी दी है। ब्रोजीली स्पेक सीट्रोन सी3 एयरक्रॉस को भारत स्पेक मॉडल के साथ पेश किए जाने वाले 1.2 एल टर्बो यूनिट के बजाय 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड प्रेट्रोल इंजन में पेश की जानी है। READ ALSO :IRCTC Share : रेलवे के शेयर ने लोगों की चमका दी किस्मत, चेक करें लाभ सिट्रोन सी3 को इंडियन मार्केट में मौजूद है लेकिन यहां इसमें 1.2एल टर्बो प्रट्रोल इंजन दिया गया है। ब्राज़ीली-स्पेक Citroen C3 Aircross का 1.0-litre 3- सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पहले से ही Stellantis ग्रुप की कारों के कई मॉडलों के साथ पेश किया जाता है। Fiats और Peugeots शामिल हैं. यह इंजन 130PS पावर और 200Nm सिलेंडर टर्बो यूनिट से 20PS और 10Nm अधिक है. जहां इंडिया-स्पेक मॉडल केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, वहीं ब्राजीलियन-स्पेक वेरिएंट को 7-स्टेप CVT ऑटोमैटिक यूनिट के साथ पेश किया जाएगा. इसके अलावा, इंडोनेशियाई-स्पेक C3 Aircross को 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ पेश किया जाता है. इस टॉर्क कनवर्टर को भी निकट भविष्य में भारत में पेश किए जाने की उम्मीद है. READ MORE :Diwali Rashifal : दीपावली से पहले इन राशि वाले जातकों के बिजनेस में हो सकता है घाटा, जानें अपना राशिफल भारतीय बाजार की तरह ब्राज़ील में Citroen C3 Aircross को 5 और 7-सीटर, दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराया जाएगा. 7-सीटर मॉडल में तीसरी रो की सीटें हटाई भी जा सकेंगी. फीचर्स के मामले में SUV में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल एयर कंडीशनिंग और पावर विंडो मिलती हैं. सेफ्टी की बात करें तो SUV में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS with EBD, हिल असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलता है.