Dainik Haryana News

Cristiano Ronaldo रखते हैं ऐसा धांसू कार कलेक्शन, देखकर लोगों के उड़े होश

 
Cristiano Ronaldo रखते हैं ऐसा धांसू कार कलेक्शन, देखकर लोगों के उड़े होश
Cristiano Ronaldo Car Collection : क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के बेस्ट फुटबॉल प्लेयर हैं। उनको पूरी दूनिया जानती है और पूरी दुनिया उनकी फैंन है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास कौन सा कार कलेक्शन है। तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आपको भी हैरानी होगी। Dainik Haryana News,Cristiano Ronaldo Networth(चंडीगढ़): क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के पॉपुलर फुुटबॉल प्लेयर हैं जिन्हें पुर्तगाल नैशनल टीम के प्लेयर के साथ ही सउदी प्रो लीग क्लब अल नसर के फॉरवर्ड और कैप्टन दोनों हैं। 5 बार  Ballon d'Or अवॉर्ड से सम्मानित, 3 बार यूईएफए मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड ले चुके और 4 यूरोपियन गोल्डन शूट जीत चुके रोनाल्डो अपने फुलबॉल करियर के साथ वो काफी लग्जरी जीवन जीते हैं। READ ALSO:Modern Bus Stand In Haryana : हरियाणा के इस जिले में नए साल पर बनने जा रहा मॉडर्न बस स्टैंड, मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं जानें कुछ बातें क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में? क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास सेंकड़ों रिकॉर्ड हैं और आज हम आपको क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कार कलेक्शन बताने जा रहे हैं। रॉनालडो के पास ऐसी कार है जिसकी कीमत 7 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है और उनके पास रोल्स रॉयस, फेरारी, बुगाटी, लैम्बोर्गिनी, बेंटली, पोर्शा, मसेराटी, मैकलॉरेन, मर्सिडीज, ऑडी, शेवरले समेत दुनियाभर की कंपनियों की महंगी गाड़ियां हैं। चलिए, आज आपको रोनाल्डो की सभी गाड़ियों की कीमतें बताने जा रहे हैं।

पोर्शा, मैकलॉरेन, मसेराटी और लैम्बोर्गिनी कारें(Maserati and Lamborghini):

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गैराज में मसेराटी गांकैब्रियो स्पोर्ट्स कार भी है, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं, पोर्शा 911 टर्बो एस की कीमत 3.5 करोड़ रुपये, लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये और मैकलॉरेन सेना की कीमत 4.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

बुगाटी सुपरकार(Bugatti Supercar): 

फिलहाल दुबई में रह रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास बुगाटी कंपनी की 3 हाइपर कार भी है, जिनमें बुगाटी सेंटोडिसी की कीमत करीब 65 करोड़ रुपये, बुगाटी चिरॉन की कीमत 20 करोड़ रुपये और बुगाटी वेरॉन ग्रैंड स्पोर्ट वाइटीस की कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा है। READ MORE :Top Six Actresses : साल 2023 में टीवी की इन 6 हसीनाओं का रहा जलवा, अपने लुक से लोगों को किया घायल

बेंटली, मर्सिडीज, ऑडी और शेवरले कारें:

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास बेंटली कंटीनेंटल लग्जरी कार भी है, जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है। वहीं, मर्सिडीज बेंज ब्राबस जी65 की कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है। रोनाल्डो के पास मर्सिडीज बेंज जीएलई 63 AMG  भी है, जिसकी कीमत करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं, मर्सिडीज बेंज एस65 की कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है। रोनाल्डो की ऑडी आरएस7 की कीमत ढाई करोड़ रुपये और शेवरले कैमारो जेडएल1 की कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा है।

जानें 4 फरारी की कीमतें?

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास बहुत सी ऐसी कारें हैं जिनकी कीमत करोड़ों रूपये से ज्यादा है। उनके पास फरारी है जिसGTOजीटीओ की कीमत 2.5, मोंजा MP 1 की कीमत 10 करोड़ रूपये है।