Dainik Haryana News

Dinosaur: चीन में मिले डायनासोर के 19 करोड़ साल पहले के सुरक्षित अंडे!

 
Dinosaur: चीन में मिले डायनासोर के 19 करोड़ साल पहले के सुरक्षित अंडे!
 Dinosaur Eggs Found: डायनासोर का नाम आज भी लिया जाता है। करोडों साल पहले धरती पर विशालकाय जीव जो धरती पर निवास करते थे और उनका राज चलता था। आज भी उनके अवशेष अक्सर मिलते ही रहते हैं। चीन में मिले डायनासोर के 50 अंडों ने पुरी दुनिया को चौंका दिया है। पुरी दुनिया में सनसनी मची हुई है। Dainik Haryana News: Dinosaur Eggs Found in China(नई दिल्ली):हमने सिर्फ फिल्मो में ही डायनासोर को देखा है। करोडों साल पहले जिस तरह इंसान धरती पर भ्रमण करते हैं ये विशालकाय जीव भी ऐसे ही रहते थे। अलग-अलग प्रजाति के ये जीव कुछ मांसाहारी होते थे तो कुछ साकाहारी होते थे। धरती पर गिरने वाले एक बड़े से उल्कापिंड ने इन विशालकाय जीवों को धरती से ही विलुप्त कर दिया। जैसे ही उल्का पिंड धरती से टकराया उससे निकलने वाली राख और लावे ने डायनासोर की प्रजाति को तबाह कर दिया। वैज्ञानिक लगातार खोज करते रहते हैं और इन विशालकाय जीवों के अवशेष मिलते ही रहते हैं, लेकिन इस बार सांइस को कुछ ऐसा मिला की वो खुद भी इन्हे देखकर चौंक गए। Read Also: Vaishno Devi Toure : वैष्णों देवी जानें वालों के रेलवे ने दी सौगात, अभी जानें पूरी डिटेल वैज्ञानिकों ने डायनासोर की एक और प्रजाति को खोज निकाला और साथ में उसके बिना फुटे अंडों की भी खोज की है।

करोड़ों साल पुराने हैं ये अंडे

वैज्ञानिकों ने इस बात का दावा किया है कि ये डायनासोर के अंडे लगभग 19 करोड़ साल पहले के हैं। चीन के गुईजोउ प्रांत में खुदाई का काम चल रहा था जहाँ से ये डायनासोर के जीवाश्म अंडे मिले हैं। इन अंडों को सारोपोडोमोफर्स नामक डायनासोर की प्रजाति (Dinosaur Species)के बताया जा रहा है तथा वैज्ञानिकों ने इस नई प्रजाति के डायनासोर को कियानलौंग शौहू नाम दिया है। वैज्ञानिकों के अनुसार ये डायनासोर लगभग 1 टन वजनी और 20 फिट तक लंबे रहे होंगें। Read Also: Success Story: UPSC से इन्कम टैक्स आफिसर बनने तक का सफर कुछ ऐसा रहा इस युवा का खुदाई में जो अंडे मिले हैं उनके अंदर बच्चों के अवशेष मिले हैं तथा इनकी बाहरी बनावट चमड़े जैसी है।