Dainik Haryana News

Earthquake In China : चीन में 6.2 तीव्रता से भूकंप के झटके, अभी तक 111 लोगों की मौत

 
Earthquake In China : चीन में 6.2 तीव्रता से भूकंप के झटके, अभी तक 111 लोगों की मौत
 China Live Earthquake News : चीन में एक बार फिर से भूकंप की वजह से 111 लोगों की मौत हो गई है हजारों लोग घरों से बेघर हो गए हैं। सोमवार रात 11.52 बजे 6.2 की तीव्रता की तेजी से अचानक ही धरती हिलने लगी और एक दम ही 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। Dainik Haryana News, China Tdoay Live News(नई दिल्ली): चीन के गासु प्रांत में सोमवार रात के समय 6.2 तीव्रता वाले भूकंप ने हड़कंप मचा दिया है। 111 लोगों की मौत हो चुकी है और 230 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। आपदा रोकथाम, न्यूनीकरण और राहत के लिए चीन के राष्ट्रीय आयोग और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने स्तर-कश् आपदा राहत आपातकाल को सक्रिय कर दिया है. हालांकि उच्च ऊंचाई वाला क्षेत्र होने के कारण यहां भीषण सर्दी है, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्याएं आ रही हैं. READ ALSO :Health Tips : सुबह उठते ये 5 काम करने से चमकेगा भाग्य

CENC ने दी रिपोर्ट :

सीईएनसी द्वारा रिपोर्ट दी गई है कि 10 किलोमीटर की गहराई पर 35.7 डिग्री उत्तर अक्षांश और 102.79 डिग्री पूर्वी देशांतर में दर्ज किया जा रहा है। पीड़ितों को लगातार सहायता दी जा रही है और प्रशासन कोशिशों में जुटा हुआ है।

ये होता है भूकंप आने की वजह :

आपकी जानकारी के लिए बता दें, धरती टैक्नोनिक प्लेटों पर स्थित है और इसके नीचे तरल पदार्थो का लावा पाया जाता है। ये प्लेट नीचे तैरती रहती हैं जिसकी वजह से आपस में कई बार टकरा जाती हैं। जब आपस में टकराने से प्लेट के कोने मुड़ जाते हैं तो दबाव की वजह से उनके कुछ टुकड़े टूटने लगते हैं। इसकी वजह से ऊर्जा आती है और बाहर निकलने का रास्ता खोजती है, इसके बाद डिस्टर्बेंस बनता है तो भूकंप का कारण बनता है। READ MORE :Rashifal 2024 : साल 2024 में इन राशि वालों का चमकेगा भाग्य,देखें राशिफल

पाकिस्तान में भी आया भूकंप :

पाकिस्ता में भी 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, किसी नुकसान या हताहत की कोई खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (NSMC) के मुताबिक भूकंप 133 किमी की गहराई पर आया और इसका केंद्र भारत में जम्मू-कश्मीर था. भूकंप के झटके राजधानी इस्लामाबाद के साथ-साथ अन्य शहरों में भी महसूस किए गए. हालांकि, पाकिस्तान में अभी तक जान माल की हानि नहीं बताई जा रही है।