Dainik Haryana News

Electric Air Taxi : 7 मिनट में तय होगा 1.5 घंटे का सफर तय! इस साल आएगी ये खास कार

 
Electric Air Taxi : 7 मिनट में तय होगा 1.5 घंटे का सफर तय! इस साल आएगी ये खास कार
Air Taxi Launch : भारत में आपने भी टैक्सी में सफर किया होगा, काफी दिनों से टैक्सी चलती हैं और आपको आरामदायक सफर मिलता है। जानकारी मिल रही है कि आने वाले सालों में एक ऐसी टैक्सी आने वाली है जो महज ही 7 मिनट में 1.5 घंटे का सफर तय करेगी। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,E-Air Taxi(ब्यूरो): पुरानी टैक्सी के मुकाबले अब नई टैक्सी में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कुछ सालों में टैक्सी को बुक करने के तरीके में भी काफी बदलाव आए हैं। आज के समय में मोबाइल के जरिए आनलाइन टैक्सी की बुकिंग होती है, जिसके बाद वो आपको बहुत सी फेसिलिटी देते हैं। कई शहरों में कारों के साथ बाइक टैक्सी भी उपलब्ध है लेकिन आने वाले समय कुछ नया होने वाला है, क्योंकि भारत में साल 2026 तक पहली इलेक्ट्रिक एयर कार लॉन्च हो सकती है। READ ALSO :Business Idea: 5 मशीन लगाओ और महीने के 60000 हजार कमाओ देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को ऑपरेट करने वाली इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज ने अमेरिका की आर्चर एविएशन के साथ एमआयू पर साइन किए हैं। 'आर्चर एविएशन' इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग एयरक्राफ्ट बनती है. दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत ऑर्चर 200 विमान खरीदे जाएंगे। इसके एक विमान में चार लोग बैठ सकते हैं और यह 4 सीटर एयर टैक्सी होेगी। इन टैक्सी को चलाने के लिए किसी रनवे की आवश्यकता नहीं होगी। ये एयर टैक्सी हेलीकॉप्टर की तरह वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग कर सकेंगे. आर्चर का कहना है कि विमान 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। यह इलेक्ट्रिक टैक्सी 160 किलोमीटर प्रति घंटे की दूरी तय करेगी। ये एयर टैक्सी दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरूग्राम तक 27 किलोमीटर की दूरी 7 मिनट में तय करेगी। हाल ही में जो टैक्सी चल रही हैं वो इस दूरी को 1.5 घंटे में तय करती हैं। READ MORE :Government Scheme : इन दो स्कीमों में पैसा लगाने वालों की लगी लॉटरी, सरकार ने नियमों में किए बदलाव