Dainik Haryana News

Electric Scooter पर मिल रही 25 हजार रूपये की छूट, आज ही कर लें खरीदारी

 
Electric Scooter पर मिल रही 25 हजार रूपये की छूट, आज ही कर लें खरीदारी
Electric Scooter : दरअसल, जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हम बात कर रहे हैं वो हीरो मोटोकॉर्प का वीडा वी 1 पर 25 हजार रूपये की छूट देती है। वैसे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.03 लाख रूपये। वहीं, वी 1 प्रो की कीमत 1.20 लाख रूपये हैं। Dainik Haryana News : Electric Scooter Discount (ब्यूरो): अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो कंपनी आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 25 हजार रूपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद आप किफायती दामों पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं। दरअसल, जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हम बात कर रहे हैं वो हीरो मोटोकॉर्प का वीडा वी 1 पर 25 हजार रूपये की छूट देती है। वैसे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.03 लाख रूपये। वहीं, वी 1 प्रो की कीमत 1.20 लाख रूपये हैं। ये स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ आता है अगर ये स्कूटर एक बार चार्ज करते हैं तो ये 143 किलोमीटर रेंज आॅफर करता है। वी1 प्लस के साथ 3.44 Hero Vida V1  और वी1 प्रो के साथ 3.94 Hero Vida V1 । वी1 एक बार चार्ज में 165 किलोमीटर तक चलता है। जबकि वी1 प्रो एक बार चार्ज करने पर 165 किमी तक चल सकता है. वी1 प्रो और वी1 प्लस क्रमश: 3.2 सेकेंड और 3.4 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर अधिकतम 80 किमी प्रति घंटे की स्पीड ऑफर करता है। READ ALSO : Electric Scooter Launch : एक पहिये वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मचा रहा तहलका, कीमत बस इतनी 6kW (8bhp) और 25nm का टार्क जेनेरेट करता है. हालांकि, निरंतर उपलब्ध बिजली 5.2bhp पर है. नई Vida V1 में 3 राइड मोड्स हैं  ईको, राइड और स्पोर्ट. टॉप-स्पेक V1 प्रो में एक कस्टम मोड भी है, जो राइडर की ज़रूरतों के मुताबिक 100 से अधिक फीचर्स ऑफर करता है। निरंतर उपलब्ध बिजली 5.2bhp पर है. जो 10% से कम बैटरी क्षमता पर 20 किमी प्रति घंटे की गति को कम करता है. स्कूटर केवल 20% से कम बैटरी क्षमता के साथ इको और राइड पर चलता है. इसमें एक सुपरस्पोर्ट मोड भी है, जो 95% से अधिक थ्रॉटल इनपुट पर एक्टिव होता है।

बैटरी और चार्जिंग(Battery and Charging)

READ MORE : Income Tax : टैक्स का नहीं देना होगा एक भी पैसा, यहां जमा कर दें आपनी इनकम स्कूटर की बैटरी को 3 तरह से चार्ज किया जा सकता है. इसमें दो रिमूवेबल बैटरी पैक हैं, जिन्हें घर पर ही चार्ज किया जा सकता है. श्1 प्लस बैटरी को 5 घंटे और 15 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें एक पोर्टेबल चार्जिंग ऑप्शन भी है, जो पार्किंग की जगह पर बैटरी चार्ज करने की सुविधा देता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट चार्जिंग( electric scooter fast charging) को भी सपोर्ट करता है और प्रति मिनट 1.2km रेंज हासिल करने का दावा किया जाता है. हीरो वर्तमान में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कोच्चि, कोझिकोड, नागपुर, नासिक, नई दिल्ली और पुणे में Vida V1 ई-स्कूटर बेच रहा है. कंपनी इस साल के अंत से पहले 100 शहरों में अपनी बिक्री का विस्तार करने की योजना बना रही है।