Dainik Haryana News

Electric Scooter Launch : एक पहिये वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मचा रहा तहलका, कीमत बस इतनी

 
Electric Scooter Launch : एक पहिये वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मचा रहा तहलका, कीमत बस इतनी
New Electric Scooter : आपने आज तक दो पहियं वाले स्कूटर और बाइक को चलते देखा होगा और संभव है कि बिना दो पहिये के कोई भी बाइक या स्कूटर नहीं चलता। लेकिन नई तकनीक के आगे किसी की नहीं चलती जी हां, नया इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter ) मार्केट में आ गया है जो सिर्फ एक पहिये से ही चलता है। Dainik Haryana News :#Electric Scooter Launch (चंडीगढ) : डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को लेने लगे हैं। अगर आप भी कोई बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार इस एक पहिये वाले स्कूटर के बारे में जरूर जान लें। इस तकनीक की दुनिया में काम करने वाले गरीब व्यक्तियों का रोजगार समाप्त होता जा रहा है। आने वाला समय सिर्फ मशीनों का ही रहेगा हाथ से काम करने वाले लोगों का रोजगार छिन रहा है। तकनीकी चीजें इतनी आ गई हैं कि हम उनको देखकर ही हैरान हो जाते हैं। अब तो हद ही हो गई तकनीक के सामने किसी की नहीं चलती है दोस्तों एक पहियं वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter) लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत और खासियत काफी मजेदार है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी। READ ALSO : Income Tax : टैक्स का नहीं देना होगा एक भी पैसा, यहां जमा कर दें आपनी इनकम

जानें एक पहिये वाले स्कूटर की फीचर्स :

आपने आज तक दो पहियं वाले स्कूटर और बाइक को चलते देखा होगा और संभव है कि बिना दो पहिये के कोई भी बाइक या स्कूटर नहीं चलता। लेकिन नई तकनीक के आगे किसी की नहीं चलती जी हां, नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter )मार्केट में आ गया है जो सिर्फ एक पहिये से ही चलता है। READ MORE : PM Scheme : इस राज्य की सरकार बेटियों को दे रही 5 हजार रूपये! आज ही करें आवेदन खास बात ये है इस स्कूटर को भारत में ही बनाया गया है। इस शख्स ने सेल्फ बैलेंसिगं इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter ) को बनाया है जिसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर वायरल किया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अगर आप भी देखना चाहते हैं और खरीदना चाहते हैं तो आज ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter ) के मजे ले सकते हैं।