Dainik Haryana News

Electric Vehicles : इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब से मिलेगा इतना लोन, BYD India ने बजाज फाइनेंस के साथ की साझेदारी

 
Electric Vehicles : इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब से मिलेगा इतना लोन, BYD India ने बजाज फाइनेंस के साथ की साझेदारी
 BYD India : इस नए गठबंधन से हमारे ग्राहकों का बेस मजबूत होगा और ना टूटने वाला समर्थन देने के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्केट में एक अच्छा भविष्य दिया जाएगा। इसके साथ ही उनका कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को लोग ज्यादा लेने लगेंगे और इनकी बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। Dainik Haryana News :#Electric Vehicles (नई दिल्ली) :  चेन्नई, 28 जून 2023: दुनिया की लीडिंग न्यू एनर्जी वाहन निर्माता कंपनी बीवाईडी (BYD) की सब्सिडियरी कंपनी बीवाईडी इंडिया (BYD India) ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड (BFL) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है। बजाज फाइनेंस लिमिटेड भारत की लीडिंग और डाइवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप में शामिल बजाज फिनसर्व लिमिटेड की लोन देने वाली शाखा है। रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य पूरे भारत में BYD डीलरों और ग्राहकों को व्यापक व्हीकल फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस (वाहन वित्तपोषण समाधान) प्रदान करना है, जिससे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) को बड़े पैमाने पर अपनाया जा सके। BYD के ईवी प्रोडक्ट की इनोवेटिव रेंज के साथ, यह सहयोग भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए तैयार है। READ ALSO : Cyber Crime: ठगी का नया तरीका बिन मंगवाए ही आ रहे कूरियर इस साझेदारी पर बीवाइडी(BYD) के सीनियर वाइस प्रेसिडंट, इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल बिजनेस, एसएमई, आॅटो और बजाज फाइनेंस के अधिकारियों ने इस पर साइन किए हैं। बीवाइडी के सीनियर वाइस प्रेसिडंट का कहना है कि ये साइन हमारे लिए एक बड़ा कदम है जो देश के बड़े बैंकों को हमारे साथ जोड़ेगा। बजाज फाइनेंस के साथ साझेदारी करने का हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों और डीलरों को अलग अलग तरह के फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस तक पहुंच प्रदान करना है। हम अपने बिजनेस में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हैं, इस नए गठबंधन से हमारे ग्राहकों का बेस मजबूत होगा और ना टूटने वाला समर्थन देने के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्केट में एक अच्छा भविष्य दिया जाएगा। इसके साथ ही उनका कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को लोग ज्यादा लेने लगेंगे और इनकी बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ऑटो फाइनेंसिंग मार्केट में बदलाव शुरू हो गया है और ग्राहक बिना किसी परेशानी क्रेडिट सुविधा की उम्मीद कर रहे हैं। हमारी किफायती समाधानके साथ मिलकर हमारी आसानी से पूरी होने वाली प्रक्रियाएं ग्राहकों के लिए खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाएंगी। BYD India के साथ मिलकर हम एक ऐसा रिलेशनशिप मजबूत करने की आशा करते हैं, जिसका फायदा ग्राहकों को मिले। BYD इस सहयोग के माध्यम से बजाज फाइनेंस के लीडिंग फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस और अलग अलग क्षेत्रों में बड़े ग्राहक बेस के चलते भारतीय ईवी मार्केट में अपनी उपस्थिति को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा। READ MORE :4 most expensive ships in the world: 4 दूनिया के सबसे महंगे जहाज जो समा गए समंदर की गहराइयों में इसके अलावा, इस साझेदारी से बजाज फाइनेंस भी भारतीय ईवी फाइनेंसिंग मार्केट में अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करने के साथ मजबूत बनाने में सक्षम होगा। BYD क्वालिटी ऑफ लाइन यानी जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने, सस्‍टेन करने वाली ग्रोथ को बढ़ावा देने और पृथ्वी का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा करने की पहल को आगे बढ़ाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। बजाज फाइनेंस के समर्थन से, BYD ईवी को अपनाने में तेजी लाने के साथ ही भारत और उससे आगे के लिए एक ग्रीन फ्यूचर में योगदान करने के लिए अच्छी स्थिति में है।