Dainik Haryana News

Electronic Scooter New Feature: इलेक्ट्रॉनिक स्कूटरों में दिए इस नए फीचर की वजह से कोई चोर इसे चुरा नही सकेगा!

 
Electronic Scooter New Feature: इलेक्ट्रॉनिक स्कूटरों में दिए इस नए फीचर की वजह से कोई चोर इसे चुरा नही सकेगा!
Electronic Scooter: देश में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर (Electronic Scooter)की मांग देखते ही देखते बढ़ रही है। गांव हो यां शहर इनकी संख्या में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन उतना ही खतरा इनके चोरी होने का भी रहता है। क्योंकि इनकी कोई खास पहचान नही होती। कोई कागज पत्र नही होता। जिसकी वजह से एक बार चोरी होने के बाद इन्हे ढूंढ़ना नामुमकिन हो जाता था।   Dainik Haryana News:# E- Scooter# GPS Feature :(नई दिल्ली) इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए कंपनियों ने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटरों (Electronic Scooter) में एक खास फीचर देना शुरू कर दिया जिसकी वजह से चोरों को इसे चोरी करने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा। कंपनी के इस फीचर का रिजल्ट भी सामने आया है।   एक महिला का इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर (Electronic Scooter)चोरी होने पर पुलिस ने इसे कंपनी दवारा दिए गए नए फीचर की वजह से ढूंढ निकाला। Read Also: Petrol Price Hike : आमजन को महंगाई का एक और झटका, 14 रूपये महंगा हो सकता है पेट्रोल! राजस्थान के जोधपुर की अंजलि ने अपने सामान को उतराखंण्ड में शिफ्ट करने के लिए एक कंपनी से संपर्क किया। सामान में अंजलि की E-स्कूटर (Electronic Scooter)भी थी।   जिसे कंपनी ने उतराखंण्ड की जगह किसी अन्य स्थान पर ले जाने की कोशिश की। लेकिन कंपनी दवारा दिए गए नए फीचर GPS की मदद से पुलिस ने लगभग एक महिने बाद E-स्कूटर को ढूंढकर मालिक को सोंप दिया। Read Also: Health Advice : गर्मी के मौसम में हर रोज पीएं ये जूस, सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे कंपनी दवारा दिए गए GPS सिस्टम( GPS System )की वजह से चोरों को स्कूटर चोरी (Electronic Scooter)करने से पहले 100 बार सोचना होगा।