Dainik Haryana News

Elon Musk: भारत की सफलता पर बोले एलन मस्क, जिसे सुनकर फुले नहीं सुनाएंगें 140 करोड़ भारतीय

 
Elon Musk: भारत की सफलता पर बोले एलन मस्क, जिसे सुनकर फुले नहीं सुनाएंगें 140 करोड़ भारतीय
Elon Musk Replay One Follower Tweet: जब से भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अपना झंडा फहराया है, तब से पुरी दुनिया भारत का लोहा मानने लगी है। भारत ने ये कारनामा कर दिखाया, चांद के दक्षिणी ध्रुव पर साफ्ट लैंडिंग करने वाला भारत पहला देश बन चुका है। इस पर एलन मस्क ने एक भारतीय के टविट का बड़ा ही सुंदर जवाब दिया, जबाव सुनकर भारत के 140 करोड़ लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। आखिर ऐसा क्या कहा एलन मस्क ने। Dainik Haryana News:CEO of Indian origin(चंडीगढ़):भारत जीस प्रकार से सफलता की और तेजी से कदम बढ़ाता जा रहा है, इस बात पर एलन मस्क जो टेस्ला और स्पेसएकस के CEO हैं। एलन मस्क ने चंद्रयान की सफलता के बाद से कहा कि की भारतीय सबसे मेहनती लोगों में से हैं। भारतीय मूल के लोग लाखों डालर कमा रहे हैं, जो उनको अमेरिका मे सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले CEO में रखता है। चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद ऐलन मस्क ने अपने एक फालोवर के जवाब देते हुए कहा की भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव का भी CEO है। Read Also: Kisan Yojana : 15वीं किस्त का ताजा अपडेट जान लें किसान भाई इन कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ(CEO)वर्तमान में 1. संजय मेहरोत्रा माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ,(Sanjay Mehrotra CEO of Micron Technology,) 2. शांतनु नारायण एडोब के सीईओ,(Shantanu Narayen, CEO of Adobe,) 3.सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष और सीईओ,( Satya Nadella, President and CEO of Microsoft,) 4. सुंदर पिचाई अल्फाबेट और गूगल के सीईओ,( Sundar Pichai, CEO of Alphabet and Google) 5. जय चौधरी ज़स्केलर के सीईओ,( Jai Choudhary CEO of Zscaler,) 6. अरविंद कृष्णा आईबीएम के सीईओ,( Arvind Krishna CEO of IBM,) 7.नील मोहन यूट्यूब के सीईओ,( Neil Mohan CEO of YouTube,) 8.जॉर्ज कुरियन शीर्ष तकनीकी दिग्गजों में से एक नेटएप के सीईओ हैं,( George Kurian is the CEO of one of the top tech giants NetApp,) 9. लीना नायर ने फ्रांसीसी लक्जरी फैशन हाउस, चैनल की पहली भारतीय मूल की वैश्विक सीईओ( French luxury fashion house by Leena Nair, Channel's first Indian-origin global CEO) 10. लक्ष्मण नरसिम्हन स्टारबक्स के सीईओ हैं,( Laxman Narasimhan is the CEO of Starbucks, ) 11.आम्रपाली 'अमी' गण वयस्क मनोरंजन मंच ओनलीफैन्स के सीईओ बनीं( Amrapali 'Ami' Gan appointed CEO of adult entertainment platform OnlyFans) 12- इस साल जुलाई में पद छोड़ने से पहले)। अंजलि सूद ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म वीमिओ की सीईओ हैं,( before stepping down in July this year). Anjali Sood is the CEO of online video platform Vimeo. 13. रंगराजन रघुराम वीएमवेयर  के सीईओ हैं।( Rangarajan Raghuram is the CEO of VMware) भारत के लगातार आसमान की और बढ़ते कदमों को देख हर कोई देश की तारीफ कर रहै। चंद्रयान 3 सफलता से चांद के दक्षिणी ध्रुव पर काम कर रहा है और जानकारी सांझी कर रहा है। भारत अगले महिने जल्दी ही अपना पहला सूर्य मिशन, आदित्य एल-1 लांच करने वाला है।