Dainik Haryana News

Fevicol Not Stick To Its Bottle : अपनी बोतल में क्यों नहीं चिपकता फेविकोल

 
Fevicol Not Stick To Its Bottle : अपनी बोतल में क्यों नहीं चिपकता फेविकोल
Fevicol Not Stick To Its Bottle  : वैसे तो हम फेविकोल से हर चीज चिपका सकते हैं लेकिन वह अपनी ही बोतल में क्यों नहीं चिपकता क्या आप जानते हैं की फेविकोल अपनी ही बोतल में क्यों नहीं चिपकता लिए जानते हैं इस बारे में की अपनी बोतल में क्यों नहीं चिपकता फेविकोल। Dainik Haryana News,Fevicol Not Stick To Its Bottle (नई दिल्ली): वैसे तो अगर हमें कुछ चीज चिपकानी होती है तो हम सबसे पहले फेविकोल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अपनी ही बोतल में क्यों नहीं चिपकता फेविकोल जाने विस्तार से इस बारे में। READ ALSO :Railway Station : ऐसा स्टेशन जहां पर आती है सबसे ज्यादा रेल वैसे तो अगर लकड़ी भी और कागज कागज भी फेविकोल के साथ सब कुछ चिपका सकते हैं लेकिन फेविकोल अपनी ही बोतल के अंदर क्यों नहीं चिपकता है। और फेविकोल के साथ हम प्लास्टिक की बोतल तक चिपका सकते हैं। आप कभी सोचते हो की अपने ही डिब्बे में क्यों नहीं चिपकता फेविकोल आप जब भी फेविकोल का इस्तेमाल करते हैं तो आपने कभी सोचा है कि अपने खुद के डिब्बे में क्यों नहीं चिपकता फेविकोल जाने इस बारे में। अपने ही डिब्बे में इसलिए नहीं चिपकता फेविकोल क्योंकि इसके पीछे एक रासायनिक अभिक्रिया मानी गई है फेविकोल को पॉलीमर्स से बनाया जाता है।और फेविकोल में पानी होता है। यह साल्वेंट की तरह कार्य करता है। और जब हम इसको बाहर निकलते हैं तो यह लिक्विड फार्म सूख जाता है। READ MORE :गोवा घूमने वालों के लिए IRCTC लेकर आया सस्ता टूर पैकेज, अभी कर लें बुक लेकिन जब तक यह डब्बे के अंदर रहता है तब तक वैसा का वैसा रहता है। और जब तक यह है हवा के संपर्क में नहीं आता या डिब्बे के अंदर हवा नहीं जाती तब तक वैसा का वैसा रहता है। इस प्रकार से बताया गया है कि डिब्बे के अंदर या बोतल के अंदर फेविकोल नहीं चिपकता है।