Dainik Haryana News

Finger Tattoo : उंगलियों पर टैटू बनवाने से पहले एक बार जान लें इसके नुकसान!

 
Finger Tattoo : उंगलियों पर टैटू बनवाने से पहले एक बार जान लें इसके नुकसान!
Finger Tattoo Harmful : आज के समय में हर कोई अपने शरीर पर टैटू बनवाने की सोचता है। बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने आंखों तक में टैटू बनवाए हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके नुकसान भी होते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। Dainik Haryana News,Finger Tattoo(ब्यूरो): टैटू बनवाने के लोग इतने शौकीन हैं कि कमर, पैर, हाथ यहां तक की आंखों और सिर पर भी टैटू बनवा लेते हैं। आपने देखा होगा उंगलियों पर आज के समय में सबसे ज्यादा टैटू बनवाए जा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके बहुत से नुकसान भी हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। READ ALSO :Onion Price : सातवें आसमान पर पहुंची प्याज की कीमतें, सरकार ने किया ये ऐलान उंगलियों पर टैटू बनवाना थोड़ा अलग है और इसमें खतरा भी होता है। इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखकर ही उंगली पर टैटू बनवाना चाहिए। टैटू बनवाने से पहले आपको स्किन केयर एक्सपर्ट से सलाह लेनी जरूरी होती है। इसके लिए आपको पहले देखना होगा कि आपकी स्किन कैसी है टैटू सूट कर पाएगा या नहीं। उंगलियों के पास की स्किन काफी पतली होती है, ऐसे में शरीर के दूसरे हिस्से के मुकाबले उंगली पर टैटू बनवाने से दर्द ज्यादा होता है। इसलिए आपको देखना चाहिए कि कहीं हड्डी को तो कोई नुकसान नहीं हो रहा है। दूसरी बात आपको उंगली पर सिंपल ही डिजाइन को बनवाना है ताकि ज्यादा दर्द ना सहन करना पड़े और उंगली को कोई नुकसान ना हो सके। READ MORE :Pakistan’s Lifeline : इस नदी को कहा जाता है पाकिस्तान की लाइफलाइन

टैटू खराब होने का डर :

हाथों से सारा दिन काम करना होता है इसलिए घर्षण भी ज्यादा होता है। दिन में कई बार हम साबुन से हाथ धोते हैं। ऐसे में ज्यादा इस्तेमाल होने के बाद हाथों के टैटू जल्दी खराब हो जाते हैं।