Dainik Haryana News

Harley Davidson X440 जैसी नई बाइक को लॉन्च करने जा रही Hero, चेक करें कीमत

 
Harley Davidson X440 जैसी नई बाइक को लॉन्च करने जा रही Hero, चेक करें कीमत
New Launching : हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन ने मिलकर भारतीय मार्केट में हार्ले डेविडसन एक्स440 को बनाया है जो मार्केट में तहलका मचा रही है। हालांकि, अभी तक इसे बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। Dainik Haryana News,Harley Davidson X440 Price(New Delhi): अमेरिकी मोटरसाइकिल ब्रांड हार्ले डेविडसन ने कुछ साल पहले भारत में अपने सभी ऑपरेशन्स (विनिर्माण से लेकर बिक्री और बिक्री के बाद की सर्विस) हीरो मोटोकॉर्प को दे दिए थे। हार्ले डेविडसन एक्स 440 की बिक्री भी हीरो ही कर रही है। कंपनी के लिए अफवाहें दे रहे हैं कंपनी ऐसी ही एक और बाइक को बनाने जा रही है जो सेम एक्स440 जैसी ही होगी। उसका नाम 'Hurikan 440' नाम से ट्रेडमार्क फाइल किया है। READ ALSO :Jokes:आनंद लिजिए, फनी जोक्स का इस नाम में जो नंबर हैं उनको देखने के बाद ऐसा लगता है कि हार्ले डेविडसन एक्स440 बेस्ड आगामी हीरो बाइक के लिए है। कीमत को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए नई मोटरसाइकिल अपने अधिकांश पार्ट्स को 440 से लेगी। लेकिन इसे लेकर और भी बात सामने आ रही हैं कि भारत में हीरो का हार्ले डेविडसन तीसरा मॉडल भी हो सकता है। क्योंकि हार्ले डेविडसन पहले ही भारत में 'नाइटस्टर 440' नाम से अपना दूसरा ट्रेडमार्क फाइल कर चुकी है। अगर यह HD X440 पर बेस्ड हीरो की बाइक होती है तो इसमें वही 440cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, टू-वाल्व, रडऌउ इंजन होगा, जो 440 में आता है. यह 27 bhp और 38 nmदेगा. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. अब तक इस बाइक का कोई प्रोटोटाइप टेस्टिंग के दौरान नहीं देखा गया है. बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी आने वाले महीनों में मिल सकती है और जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। कीमतों के बारे में अपडेट 16 अक्टूबर को दी जाएगी और बिक्री 15 अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। READ MORE :New Parliament Building : आज से नए संसद भवन में होगी बैठक, देखें नए संसद भवन की खूबसूरत तस्वीरें