Dainik Haryana News

Helicopter Mileage: कितने का माइलेज देता है हेलीकाप्टर, कौनसे तेल का होता है इस्तेमाल

 
Helicopter Mileage:  कितने का माइलेज देता है हेलीकाप्टर, कौनसे तेल का होता है इस्तेमाल
Helicopter  Speed: हेलीकाप्टर को देखने के लिए अक्सर गांव में बहुत से लोग इकट्ठे हो जाते हैं। हेलिकॉप्टर में अकसर VIP लोग यां बड़े लोग ही सफल करते हैं। हेलिकॉप्टर भी कई तरह के होते हैं। सेना के पास अलग हेलिकॉप्टर होते हैं और पर्सनल हेलिकॉप्टर अलग होते हैं। अलग-अलग हेलिकॉप्टर एवरेज(Helicopter Mileage) भी अलग-अलग देता है। अकसर हेलिकॉप्टर अगर गांव में आता है तो गांव के लोग हेलिकॉप्टर देखने के लिए जाते हैं। Dainik Haryana News: Helicopter Average(नई दिल्ली): हेलिकॉप्टर बहुत पहले से ही संसाधन का हिस्सा रहा है। हेलिकॉप्टर के इधन की खपत(Helicopter Mileage) भी अच्छी खासी है। हेलीकाप्टर एक घंटे में 50 से 60 लिटर इधन की खपत करता है। हेलीकाप्टर को एक मिल तक उड़ान भरने के लिए एक ग्लेन फयूल की जरूरत होती है। हेलिकॉप्टर का माइलेज(Helicopter Mileage) उसकी उड़ान क्षमता, वजन और साइज, स्पीड पर भी निर्भर करता है। हेलीकाप्टर एक लीटर तेल में मात्र 3 से 4 किलोमीटर का रास्ता ही तय करता है। एक किलोमीटर का सफर तय करने में हेलीकाप्टर 300 ML का सफर तय कर लेता है। Read Also: Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 फाइनल में कम स्कोर पर आउट होने के लिए श्रीलंका को मिले थे इतने पैसे! बड़ा खुलासा हेलिकॉप्टर की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होती है, यह भी हेलीकाप्टर की क्षमता पर निर्भर करता है। हेलिकॉप्टर की तेल की खपत भी उसके भार, और कार्य क्षमता, स्पीड समेत और भी कई चीजों पर निर्भर करता है। सेना के पास बड़े-बड़े हेलिकॉप्टर भी होते हैं जो अवरेज के नाम पर खेल ही करते हैं। सेना के पास जो हेलिकॉप्टर होते हैं वो चलते ही 1 से 2 लिटर तेल तो वैसे ही खपत कर जाता है। इसलिए अलग-अलग हेलिकॉप्टर सब की फयूल खपत भी अलग-अलग ही होगी। Read Also: Tiger-3: एक बार फिर से जिंदा हो उठा टाइगर, इस दिन बडे पर्दे पर आने वाली है टाइगर 3