Dainik Haryana News

Hero के 3 नए दमदार स्कूटर लॉन्च, जानें फीचर्स

 
Hero के 3 नए दमदार स्कूटर लॉन्च, जानें फीचर्स
New Launching : अगर आप कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको हीरो के तीन नए स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो नए लॉन्च हुए हैं। स्कूटर्स में कमाल के फचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं कीमत। हीरो इलेक्ट्रिक के वाहनों के बारे में तो आपने सुना ही होगा। कंपनी काफी दमदार वाहनों को लॉन्च करती रहती है। ऐसे ही तीन नए स्कूटर्स को लॉन्च किया है जिसे खरीदने के लिए ग्राहकों की लाइन लगी है। Dainik Haryana Nrews :#Hero Electric New Schooter(ब्यूरो): हीरो इलेक्टिक एक समय पर देश की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता थी लेकिन अभी पिछले कुछ समय से Ola Electric] Ather Energe और TVS iQube के चलते कंपनी की ग्रोथ कम हो गई और कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल भी कम हो गई है। इसके अलावा हीरो इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटर से   FAME II  सब्सिडी भी सरकार ने हटा दी थी जिससे कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत्त बढ़ गई और सेल कम होने लगी। READ ALSO :Haryanvi Funny Jokes: एक दम शुद्ध शाकाहारी हंसी के फव्वारे इसीको देखते हुए कंपनी ने हाल ही में अपने पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ नई अपडेट के साथ लॉन्च किये है और यह माना जा रहा है की इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ऋअटए कक सब्सिडी देखने को मिल सकती है जिससे कंपनी की ग्रोथ बढ़ने की संभावना है।

1. Hero NYX Cx2.0 & Cx5.0

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero NYX का ही अपडेटेड मॉडल है जोकि विशेष तौर पर सामान लाने ले-जाने के लिए बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी मोटर और बैटरी को बदला गया है और भारतीय कंपनी की मोटर और बैटरी का उपयोग हुआ है। Hero NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी दो मॉडल का ऑप्शन मिलता है और दोनों ही मॉडल में 1.9kW BLDC मोटर का इस्तेमाल हुआ है। इस स्कूटर में भी Hero Optima Cx 2.0 और Cx 5.0 की ही तरह 2kWh और 3kWh बैटरी पैक के साथ 89 और 113 किलोमीटर की रेंज मिलती है। READ MORE :Home Business Ideas : हर महीने के कमाने हैं 4 लाख रूपये तो शुरू करें ये दमदार बिजनेस

2. Hero Optima Cx 2.0 / Cx 5.0 और Hero NYX Cx 2.0 / Cx 5.0

हीरो इलेक्ट्रिक ने हाल ही के एक इवेंट में 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किये है। कंपनी ने अपने पुराने और सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Optima और Hero NYX को कुछ अपग्रेड के साथ लॉन्च किये है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी मोटर और बैटरी को भारतीय कंपनी से लिया गया है जिस कारण यह माना जा रहा है की इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर FAME IIसब्सिडी मिल सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर सरकार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर छूट दे देती है तो कंपनी अपने आप गिरती सेल को फिर से ज्यादा कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के Hero Optima और Hero NYX  इलेक्ट्रिक स्कूटर के ही अपडेटेड मॉडल है जिसमे कुछ बदलाव किये गए है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में ही दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते है। हीरो इलेक्ट्रिक के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hero Optima Cx2.0 / Cx5.0 और Hero NYX Cx2.0 / Cx5.0  है। READ MORE :NCR के इन जिलों से गुजरेगी नई मेट्रो रेल लाइन, इस दिन से शुरू होगा काम

3. Hero Optima Cx2.0 & Cx5.0

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के Hero Optima का अपग्रेडेड मॉडल है देखने में और डिज़ाइन के मामले में ये स्कूटर पहले जैसा ही दिखता है जिसमे बैटरी और मोटर में बदलाव किये गए है। स्कूटर दो मॉडल  Cx2.0 और Cx5.0 के साथ आता है और इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.9KW की BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है और इसके Cx2.0 में 2 kWh ‘हँ बैटरी पैक के साथ 89 किलोमीटर की रेंज मिलती है Cx5.0 मॉडल में 3kWH का बैटरी पैक और 113 किलोमीटर की रेंज मिलती है। ये रेंज IDC रेंज है रियल वर्ल्ड में रेंज इससे कम ही मिलेंगे।