Dainik Haryana News

Hero Electric Scooter : महज 10 हजार में अपना लें हीरो का ये धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

 
Hero Electric Scooter :  महज 10 हजार में अपना लें हीरो का ये धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
Hero Electric Scooter Launch : अगर आप भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से अपनी बाइक में तेल नहीं डलवा पर रहे हैं तो कोई बात नहीं हैं। आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप सिर्फ 10 हजार रूपए में ही खरीद सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में डिटेल से। Dainik Haryana News, Discount On Hero Electric Scooter (चंडीगढ़): देशभर की ऑटो कंपनियां ई- वाहनों का निर्माण कर रही हैं और उनके वाहन कामयाब भी हो रहे हैं। ऐसी ही एक धाकड़ कंपनी देश में तहलका मचा रही है। जिसने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाॅन्च किया है और महज ही 10 हजार रूपए में आपको खरीदने का मौका दे रही है। वैसे तो हीरो से अच्छी क्वालिटी के स्कूटर बाजार में मौजूद हैं लेकिन इस बार हीरो ने अचछा बैकअप दिखाया है. READ ALSO :Health Tips : आखों की रोशनी बढ़ाने के लिए फॉलो करें यह टिप्स कंपनी के कई स्कूटर पहले से ही लोग खरीद रहे हैं जैसे, आट्रिया एल एक्स तो चलिए दोस्तों आज हम आपको कंपनी के इन दोनों स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप सिर्फ 10 हजार में खरीद सकते हैं। वैसे 'हीरो आट्रिया एलएक्स' की कीमत की बात की जाए तो 77,690 रूपये है जो एक बार चार्ज होने के बाद 85 किलोमीटर की रेंज देता है। टॉप स्पीड की बात करें तो 25 केएमपीएच तक की है। इसे आप 10 हजार रूपये की डाउनपेमेंट करके अपने घर लेकर आ सकते हैं और बाकि की पेमेंट के लिए आपको लोन मिल जाएगा। 9 प्रतिशत ब्याज की दर से आपको ब्याज देना होगा जो हर महीने 3092 रूपये ही बैठता है। दो सालों तक आप इस लोन की पेमेंट को चला सकते हैं। READ MORE :Ujjain Rape Case: उज्जैन में पीड़ित बच्ची का सारा खर्च उठाने का जिम्मा लिया एक पुलिस कर्मी ने, इंसानियम की दी मिसाल 'फ्लैश एलएक्स' की कीमत की बात की जाए तो 59,640 रूपये है लेकिन आप इसे भी 10 हजार रूपये की डाउनपेमेंट करके अपना बना सकते हैं। ये स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घटें की रफ्तार से दौड़ता है और एक बार चार्ज होने पर 85 किलोमीटर तक चलता है। अगर आप दो सालों तक इस बाइक की किस्त को चलाते हैं तो हर महीने 2268 रूपये आपको देने होंगे जो नौ प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से देने हैं। यानी दस हजार देने के बाद आपको 49,640 रूपये किस्तों के रूप में देने होंगे।