Dainik Haryana News

Hero Mavrick 440 Unveiled: अगले महीने से शुरू होने जा रही हीरों की इस जबरदस्त बाइक, आप भी कर दे बुक

Hero Mavrick 440:हीरो मोटोकॉर्प ने अधिकारीक तौर पर  भारत में अपनी सबसे प्रीमियम बाइक मैवरिक 440 को अनवील कर दिया है। बाइक की बुकिंग अगले महीने से शुरू होने जा रही है, जिसके बाद इसकी कीमतों का ऐलान किया जाएगा।
 
 
Hero Mavrick 440 Unveiled: अगले महीने से शुरू होने जा रही हीरों की इस जबरदस्त बाइक, आप भी कर दे बुक

 Dainik Haryana News, Hero New Launching (New Delhi):हीरो मोटोकॉर्प ने अधिकरिक तौर पर  भारत में अपनी सबसे प्रीमियम बाइक मैवरिक 440 को अनवील कर दिया है। बाइक की बुकिंग अगले महीने से शुरू होने जा रही है, जिसके बाद इसकी कीमतों का ऐलान किया जाएगा।

Read Also: Auto Company : इस हाईवे पर 120 से कम करी कार की स्पीड तो देना होगा 9 हजार रुपये का जुर्माना


इसकी डिलीवरी अप्रैल 2024 में शुरू होगी। लॉन्च होने के बाद नई हीरो मैवरिक सीधे तौर पर ट्रायम्फ स्पीड 400 को टक्कर देगी।


 यह पिछले साल लॉन्च हुई हार्ले-डेविडसन एक्स 400 के साथ अपने प्लेटफॉर्म, इंजन और कंपोनेंट्स शेयर करती है। हालांकि, मैवरिक में डिजाइन एलिमेंट्स काफी असल हैं। बाइक लाइनअप को तीन वेरिएंट और पांच  कलर आॅप्शन में पेश उपलब्ध कराया जाएगा।


इसके बेस वेरिएंट में आर्कटिक व्हाइट शेड में मिलेगा जबकि मिड वेरिएंट में दो कलर-सेलेस्टिया बेली और फियरलेस रेड मिल फियरलेस रेड मिलेंगे। वहीं, एनिग्मा ब्लैक और फैंटम ब्लैक पेंट स्कीम इसके टॉप-एंड वेरिएंट में मिलेगी. बाइक के फ्रंट में इंटीग्रेटेड एच-शेप के डीआरएल और नए हेडलाइट काउल के साथ राउंड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट है। 


फ्यूल टैंक पर 'MAVRICK'  लिखा है. हार्ले-डेविडसन X440 की तुलना में मैवरिक में लो-सेट हैंडलबार और मिड-सेट फुट पेग हैं. बाइक सिंगल सीट और नए डिजाइन वाले टेललाइट के साथ आती है. नई हीरो मैवरिक में उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो हार्ले-डेविडसन X440में है। 

Read More:Auto News : इस राज्स को एक साथ मिलने जा रही 552 अल्ट्रा लो बसों की सौगात, जानें कौन सी कंपनी को मिला ऑर्डर

इसका मतलब है कि बाइक 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से लैस है, जो  6,000rpm  पर 27.3PS  पावर और 4,000rpm पर 36Nm टॉर्क जनरेट करता है. हीरो का दावा है कि इसका 90% टॉर्क 2000rpm पर मिलता है. बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स है।


फियरलेस सस्पेंशन के लिए फ्रंट और रियर में क्रंमश


टेलीस्कोपिक और डुअल शॉकर्स दिए गए हैं। बाइक में 130 मिमी तक का व्हील ट्रैवल है। इसका वजन 187 किलोग्राम है। इसमें एलसीडी डिस्प्ले हैं। स्पीड, फोन बैटरी, इनकमिंग कॉल, टर्न-नेविगेशन, आरटीएम, डीटीई और गियर इंडिकेशन जैसी जानकरी मिलती हैं।