Dainik Haryana News

Honda ने लॉन्च की धाकड़ बाइक, खरीदने के लिए ग्राहकों की लगी लाइन

 
Honda ने लॉन्च की धाकड़ बाइक, खरीदने के लिए ग्राहकों की लगी लाइन
Honda New Bike : होंडा एक वाहन निर्माता कंपनी है जो धाकड़ा बाइक को बनाने का काम करती है। हाल ही में कंपनी ने चुपके से ही नई बाइक को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत भी काफी कम बताई जा रही है। अगर आप भी नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज ही खरीद सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इस बाइक की खासियत। Dainik Haryana News,Honda Hornet 2.0 & Dio 125(नई दिल्ली): होंड़ा ने अपनी नई बाइक को लॉन्च करने के साथ ही मार्केट में तहलका मचा दिया है। ग्राहकों ने इसे खरीदने के लिए लाइन लगा दी है। बाइक में कमाल के फीचर्स दिए गए हैं जैसे, रेप्सोल मॉडल सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे। कंपनी के सीईओ का कहना है कि होंडा इतिहास बनाती नजर आ रही है इसी तेजी को बरकरार रखने के लिए कंपनी ने इस 2.0 और डियो 123 को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 92,300 से लेकर 1.40 लाख रूपये तक जाती है। READ ALSO :Food : अपने बच्चों को सिखाएं खाने से जुड़ी यह बातें बाइक की खासियत की बात की जाए तो इसमें ऑल न्यू डियो 125 रेप्सोल एडिशन में रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज का डुअल-टोन रंग कॉम्बिनेशन मिलता है। बाइक में आपको स्लीक एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं जो बाइक को और भी आकर्षक बनाते हैं। जिनकी पोजिशनिंग फ्रंट डिज़ाइन स्टाइल स्टेटमेंट को और बेहतर करती है ब्लैक्ड आउट डुअल टिप मफलर स्पोर्टी डीएनए को जोड़ता है और डियो रेप्सोल एडिशन में आरेंज अलॉय व्हील और नए ग्राफिक्स हैं. इसके साथ ही,होंडा की स्मार्ट के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। READ MORE :Weather Alert : देश के इन राज्यों में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट ऑल न्यू हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन को नए ग्राफिक्स के साथ अच्छा डिजाइन भी दिया गया है। इसमें बॉडी पैनल और अलॉय व्हील्स पर रेप्सोल रेसिंग स्ट्राइप्स के साथ रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन है, जो आकर्षक लग रहा है। हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन और डियो 125 रेप्सोल एडिशन में रेगुलर मॉडल्स के समान ही इंजन मिलता है, हालांकि, बाइक में ज्यादा कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं लेकिन फीचर्स ने लोगों को दीवाना बना दिया है।