Dainik Haryana News

सिर्फ 23 हजार में मिल रहा Iphone12, कहीं चूक ना जाएं मौका
 

Iphone12 Discount : आईफोन को खरीदना तो हर कोई चाहता है लेकिन इनकी कीमतों को देखते हुए हर किसी का बजट नहीं बन पाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए खुशखरी लेकर आए हैं, क्योंकि आपको आईफोन 12 महज ही 23 हजार रूपये में मिल रहा है। आइए खबर में जानते हैं कहां से मिल रहा है आईफोन 12। 
 
सिर्फ 23 हजार में मिल रहा Iphone12, कहीं चूक ना जाएं मौका

Dainik Haryana News,Iphone12 Latest Price(ब्यूरो): आईफोन 12 ऐसा फोन है जो सभी की पसंद बना हुआ है। हालांकि, आईफोन 15 भी लॉन्च हो चुका है लेकिन फिर भी लोगों को आईफोन 12 काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में लोग धड़ल्ले से उसे खरीद रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि आप 50 हजार वाला आईफोन 12 आप महज ही 23 हजार रूपये में अपना बना सकते हैं। आज हम आपको आईफोन 12 पर मिलने वाले आॅफर्स के बारे में  बताने जा रहे हैं। 

READ ALSO : Auto Company : इस हाईवे पर 120 से कम करी कार की स्पीड तो देना होगा 9 हजार रुपये का जुर्माना

APPLE iPhone 12 (64 GB) को आप Flipkart से ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन की MRP से ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन की MRP 49,900 रुपए है और आप इसे 13 प्रतिशत छूट के बाद आप इसे 42,999 रूपये में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। अभी Flipkart Axis Bank Card  पेमेंट करने पर 5% Cashback मिल सकता है।

ऐसे में अगर आप पास कोई पुराना फोन अच्छी कंडीशन में है तो आपको बोनस मिलता है इसमें 20,300 रूपये का डिस्काउंट मिल सकता है। स्पोसिफिकेशन को लेकर भी आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। क्योंकि फोन में 6.1 Inch Super Retina XDR Display  दिया गया है।

READ MORE :Auto News: मात्र 6 लाख में घर ले जाएं टाटा पंच से बेहतर एसयूवी (SUV)!

आपको किसी भी तरह की फोन के बारे में कोई परेशान होने की जरूत नहीं है आपको डुअल कैमरे के साथ मोबाइल फोन दिया जाएगा। इस फोन का कैमरा प्राइमरी 12एमपी का मिलेगा व फ्रंट  कैमरा भी आपको 12एमपी का ही दिया जाएगा।  A14 Bionic Chip की वजह से फोन में स्पीड भी अच्छी मिलती है। ये फोन 5G Support करता है मोबाइल फोन की सबसे अच्छी बात ये है कि आपको ये फोन 5जी में मिलेगा।