Iphone14 New Look : महज 25 हजार में अपना बना ले´Iphone14 नया लुक आया सामने
Dec 16, 2023, 17:37 IST
Iphone14 Price : आईफोन लेने का चाहत हर किसी व्यक्ति की होती है, अगर आप भी आईफोन खरीदना चाहते हो तो आज हम आपको बताएगे की महज 25 हजार में आईफोन 14 कहा से खरीदा जा सकता है कहा ये खरीदे जुडे रहे हमारी खबर के साथ। Dainik Hariyan News, Iphone14 Latest Price(New Delhi) : जैसा कि आप भी जानते हो कि फ्लिपकार्ट अक्सर बिक्री की घोषणा करता रहता है। फ्लिपकार्ट अब आईफोन14 को यूजर्स 27000 रूपये से लेकर 70,000 रूपये सकते है Read Also: Mossad Agent Hanged : इजराइल के साथ दुश्मनी चरम पर, मोसाद ऐजेंट को दी फांसी फ्लपकार्ट इस आईफोन पर बहुत बड़ा आॅफर दे रहा है तो आपको आईफोन खरीदे के लिए 27000 रूपये देने होगे। हम आप को बता दे कि एक्सचेंज आपको पुराने फोन की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करता है। Read More: Chanakya Niti: जीवन में उतार लो आचार्य चाणक्य की ये बातें, सफलता चूमेगी कदम अगर आप का फोन अच्छी स्थिति में है, तो आप को काफी प्रतिस्पर्धी कीमत मिलेगी। फ्लिपकार्ट पर मिलेगाा इस आईफोन 14 मॉडल में 128 जीबी स्टोरेज होगी। इस आईफोन के जैसा आप जानते हो 42000 रूपये एक्सचेंज फोन केवल 27000 रूपये में मिल रहा है। फोन मे 6.1 इंच का सुपर रेटिन एचडीआर डिस्प्ले है। रियल में आपको 12-मेगापिक्सल का कैमरा और दो कैमरा सेटअप भी मिलता है। आईफोन की जानकारी में बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।