Jawa ने लॉन्च की धाकड़ बुलेट, कीमत भी रखी कम
Sep 8, 2023, 08:56 IST
Jawa 42 Bobber Black Mirror: बुलेट के दुनिया में लोग दीवाने हैं। महंगी कीमतों की बुलेट भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं। जावा ने हाल ही में अपनी नई बाइक को लॉन्च किया है जो देखने में भी कमाल की है। आइए खबर में जानते हैं इसकी कीमत। Dainik Haryana News, Jawa Yezdi Motorcycles(चंडीगढ): जावा ने अपनी नई बाइक 42 बॉबर का नया ब्लैक मिरर एडिशन लॉन्च किया है जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। 42 बॉबर के काले कलर को लोगों ने धड़ल्ले से खरीदना शुरू कर दिया है। बाइक में आपको इस बार मैकेनिकल अपग्रेड भी मिलता है और ब्लैक मिरर एडिशन में सबसे बड़ा स्टाइलिश अपडेट क्रोम एम्बेलिश्ड फ्यूल टैंक है। READ ALSO :Love Affairs : गूगल मैप से पति ने ढूंढा बेवफा पत्नी को, देखते ही पति ने दिया तलाक क्रोम-फिनिश्ड ट्रीटमेंट के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक एक्सेंट्स दिए गए हैं। बाइक को स्पोर्टीनेस का एहसास देते हैं और इसमें डायमंड कट व्हील भी दिए गए हैं और ट्यूबलेस टायरों से इसे लेस किया गया है। बाइक की कीमत की बात की जाए तो वह 2.25 लाख रूपये रखी गई है।