Dainik Haryana News

Jio ने नए साल पर लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलता है फ्री कॉल व अनलिमिटेड डेटा

 
Jio ने नए साल पर लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलता है फ्री कॉल व अनलिमिटेड डेटा
Jio New Year Recharge Plan : हर टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए साल पर ऐसे रिचार्ज प्लान लेकर आती हैं जिनसे उन्हें लाभ मिलता है। ऐसा ही एक रिचार्ज प्लान हम आपको जियो का बताने जा रहे हैं जिससे ग्राहकों को नए साल पर दिया जाएगा। आइए खबर में आपको बताते हैं इस रिचार्ज की खासियत। Dainik Haryana News,Jio New Recharge Plans(नई दिल्ली): यूजर्स के लिए इस बार जियो एक ऐसा धमाका लेकर आया है जिससे ग्राहकों को बेहद खुशी मिली है। जियो ने अपना न्यू ईयर प्लान को लॉन्च कर दिया है, जियो ने प्रीपेड प्लान के तहत जियो यूजर्स को अलग से 24 दिनों की अधिक वैधता मिल रही है। जियो के इस प्लान का इस्तेमाल आप 365 +24 दिन तक कर सकते हैं। जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस(SMS) के साथ हाई स्पीड डेटा की सुविधा दी जा रही है। जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड 5ॠ इंटरनेट मिलेगा। तो आईये जानते है कि जियो के इस प्लान की क्या है कीमत और क्या इसकी फीचर्स दिए गए हैं। READ ALSO :Salaar Collection Day 7: 7 वें दिन भी चला सालार का जादू

मिल रही हैं ये सुविधाएं :

जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर बात करने के लिए आपको अनलिमिडेट कॉल व हर रोज का 2.5 जीबी डेटा मिल रहा है, इसके साथ टोटल डेटा की बात की जाए तो वह 973.5 जीबी मिल रहा है।

मिलती है 365 दिन की वैधता(Gets validity of 365 days) :

जियो के इस रिचार्ज वैधता की बात की जाए तो लेकिन नए साल पर इस प्लान की 24 दिन की एक्स्ट्रा वैधता बढ़ा दी गई है। जियो का नेटवर्क हर जगह मिलता है, इसलिए रिलायंस जियो के प्लान को सबसे अधिक लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। रिलायंस जियो और एयरटेल के प्लान में हमेशा ही टक्कर देखने को मिलती है। READ MORE :Namrata Malla New Photo : नम्रता मल्ला के हॉट लुक को देखकर फैंस हुए घायल

मिल रही हैं ये खासियत :

इस रिचार्ज प्लान में अन्य खासियत की बात की जाए तो उसमें 100 एसएमएस(SMS) हर रोज के दिए जाएंगे। एक्स्ट्रा वैलिडिटी का लाभ कब तक उठा सकते हैं इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।जियो कंपनी के इस प्लान के सस्ते होने के साथ ही काफी अच्छा भी है जिसे आप वेबसाइट पर हर बजट वाले प्लान देखने को मिल सकते हैं।