Dainik Haryana News

Jio लेकर आया 84 दिनों का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

 
Jio लेकर आया 84 दिनों का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
Jio Recharge Plans : देश में बहुत सी कंपनी ऐसी हैं जो सस्ते रिचार्ज प्लान को लेकर आई है। लेकिन जिओ भी अपने ग्रहकों के लिए ऐसे रिचार्ज प्लान लेकर आई है जो काफी सस्ते हैं। तो चलिए आज हम आपको कंपनी के 84 दिन के रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी सस्ते हैं। बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Reliance Jio Recharge Plans(नई दिल्ली): आज स्मार्टफोन बिना रिचार्ज के नहीं चलता है और इंटरनेट भी नहीं चलता है। फोन में रिचार्ज के बिना कुछ भी नहीं चलता है। रिलांयस कंपनी भी ऐसे ही रिचार्ज प्लान लेकर आती है जो ग्राहकों के लिए किफायती होते हैं और बेनिफिट्स भी कमाल के होते हैं। READ ALSO :PM Yojana : केंद्र सरकार देश की महिलाओं को दे रही 1.5 लाख रूपये, ऐसे करें योजना में आवेदन दरअसल, jio रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वो 84 दिनों का है और महज ही 395 रूपये में मिलता है। यानी काफी कम पैसों में आप बेहद ही अच्छा रिचार्ज प्लान ले सकते हैं। इसमें आपको 84 दिनों में कुल 6 जीबी डेटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉल के साथ एक हजार मैसेज मिलते हैं। इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस की है।

जानें रिचार्ज प्लान की खासियत(Features of the plan) :

खासियत की बात की जाए तो इसमें आप अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज, जिओ टीवी, जिओ सिनिमा, जिओ क्लाउड आदि को आप फ्री में चला सकते हैं। अगर आपका फोन 5जी होगा तो और भी अच्छे फायदे आपको हो सकते हैं। अगर 299 रूपये वाले जिओ प्लान की बात की जाए तो वह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ होता है और हर रोज का दो जीबी डेटा मिलता है और टोटल 56 जीबी डेटा मिलता है। READ MORE :Haryana Latest News : हरियाणा के किसानों को सरकार ने दी बड़ी सौगात इंटरनेट की स्पीड को देखा जाए तो 64 kbps होगा और आपको वीडियो देखने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। हर रोज के 100 एसएमएस आपको दिए जा रहे हैं और फ्री में आप जिओ टीवी(Jio TV), जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, आदि जैसी सुविधाएं आपको मिलंगी।