Dainik Haryana News

Jio और Airtel लेकर आए सस्ता दमदार रिचार्ज प्लान, चेक करें डिटेल्स

 
Jio और Airtel लेकर आए सस्ता दमदार रिचार्ज प्लान, चेक करें डिटेल्स
Dainik Haryan News : Recharge Plans : Jio और Airtel  दोनों ही ऐसे रिचार्ज प्लान को लेकर आते हैं जो यूजर्स को काफी हद तक फायदा देते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको 300 रूपये से भी कम में मिलेगा। हालांकि, ये दोनों ही कंपनियां एक ही जैसे प्लान को पेश करती हैं.       ऐसे में ग्राहकों को ये नहीं समझ आता कि कौन से रिचार्ज प्लान को लेना चाहिए और कौन से को नहीं। अगर आप भी इन दोनों कंपनियों के रिचार्ज में कन्फ्यूज हो रहे हैं तो आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपका ये कन्फ्यूजन ही दूर करने आए हैं। तो चलिए जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।   Read Also: Vande Bharat Train : साल में 75 वंदे भारत दौड़ेंगी पटरियों पर, बजट में हुआ ये बड़ा ऐलान Airtel का 296 का प्लान :     जिस रिचार्ज की हम बात कर हरे हैं वो Jio और Airtelके 296 वाला प्रीपेड प्लान है जिसमें आपको दोनों में ही काफी फायदा मिलता है तो आप कौन सा प्लान भी ले सकते हैं।Jio और Airtel वाले में आपको 296 रूपये में 25GB डेटा मिलता है और आपको अनलिमिटेड कॉल भी दी जा रही हैं, इसके अलावा आपको हर रोज के 100 SMS भी मिलते हैं। वहीं फायदे ही बात की जाए तो इसमें आपको 24 सर्किल लाभ, फास्टैग पर आपको 100 रूपये का कैशबैक, मुफ्त हेलोट्यून्स हो तो, Jio TV भी फ्री में मिलेगा।   Read more :Budget 2023: बजट से आमजन को मिली खुशखबरी, इन चीजों के रेट में आई कमी Jio का प्लान :       Jio  के 296 रूपये के वाले 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉल भी मिलेगी और रोज के आपको 100 SMS भी मिलेगी। और आपको इसके साथ ही 25GB डेटा भी मिलेगा। खास बात ये है कि आप इसमें 5G का मजा ले सकते हैं। दोनों प्लान को देखा जाए तो दोनों में ही सुविधाएं मिलेंगी आपको। दोनों मे ही आपको 25GB डेटा मिलेगा और 30 दिन की वैलिडिटी और कॉल भी मिलेंगी।