Dainik Haryana News

Kinetic Green:  भारत में लूना नए अवतार में मचाएगी तहलका, आज होने जा रही लॉन्च
 

Electric Luna: भारतीय मार्केट में आज फिर से लूना अपने पए अवतार में आने वाली हैं यदि आप भी लूना का स्कूटर लेना चाहते हैं आइए जानते हैं इसकी कीमत औैर फीचर्स के बारे में।
 
Kinetic Green:  भारत में लूना नए अवतार में मचाएगी तहलका, आज होने जा रही लॉन्च

Dainik Haryana News, Electric Luna Launching (New Delhi): कुछ ऐसी आइकॉनिक चीजें होती हैं जिन्हें बुल पाना आसान नहीं होता हैं ऐसा ही एक नाम हैं मोपेड Luna. 80-90 दशक में हर किसी के जुंबा पर चढ़ा रहता था चल मेरी लुना। अब लूना इलेक्ट्रिक अवतार में फिर से सड़कों पर चलने के लिए तैयार हैं। Kinetic Green Price आज फिर से लूना को भारत में लॉन्च करेगी लेकिन इस बार मोपेड का इलेक्ट्रिक मॉडल उतारा जाएगा।

Read Also:Auto News : लाल, नीली, हरी, पीली कौन से कलर की नंबर प्लेट का क्या होता है मलतब

लूना के पहले के जमाने वाला स्कूटर चेतक(Chetak )भी फिर से यादों को ताजा कर ता हैं चेतक का भी इलेक्ट्रिक मॉडल लोगों के लिए तैयार हैं। लूना का डिजाइन कैसा होगा और फुल चार्ज में लूना की ड्राइविंग कितनी होगी आइए जानते हैं इन सबके बारे में।

E Luna में आपको मॉर्डन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह फ्रंट में एलईडी लाइट्स के बजाय हेलोजन लाइटिंग देखने को मिल सकती है. कंपनी ने फिलहाल लूना में मिलने वाली बैटरी और मोटर की क्षमता से पर्दा नहीं उठाया हैं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि  लूना मार्केट में बढ़िया ड्राइविंग रेंज के साथ आ सकती हैं।

Electric Luna Range: फुल चार्ज में कितना दौड़ेगी लूना?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लूना का इलेक्ट्रिक मॉडल एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर तक की दूरी को तय करेगा. इसके अलावा ग्राहकों को लूना में कनेक्टिविटी फीचर्स और डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिल सकता है।  Kinetic E-Luna में डुअल रियल शॉक्स के साथ में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स, आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक के बजाय ड्रम ब्रेक्स मिल सकती है।

Read More:Auto News : क्लासिक 350 को टक्कर देने आ रही है ये धाकड़ बाइक,जाने कीमत

E Luna Price in India : कितनी होगी कीमत?

लूना के इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत कितनी होगी? फिलहाल कंपनी ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया है लेकिन अब तक सामने आई रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र है कि इस मोपेड को 1 लाख रूपये से कम कीमत में उतारा जा सकता हैं।