Lamborghini Car Launch : अगर आप भी कोई लग्जरी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको नई लॉन्च होने वाली लेम्बोर्निनी के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस कार की कीमत और फीचर्स। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ।
Dainik Haryana News,Lamborghini Revuelto(नई दिल्ली): लेम्बोर्निनी एक लग्जरी कार है, नई फ्लैगशिप कार रेव्यूल्टो को 6 दिसंबर को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। यह एक Aventador की सक्सेसर है और कंपनी की पहली वी12 हाइब्रिड प्लग इन पावरट्रेन वाली कार होगी। इस कार में आपको 6.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वी12 इंजन हो सकता है। जिसमें 3 इलक्ट्रिक मोटर, डबल क्लच, 8स्पीड ट्रांसफमिशन और 3.8 केडब्लूएच लिथियम आयन बैटरी पैके दिया जा सकता है। कार को भार में सीबीयू यूनिट के तौर पर उपलब्ध कराई जाएगी। कस्टम ड्यूटी और लोकल टैक्स आदि जोड़ने के बाद हाइब्रिड सुपरकार है।
READ ALSO :Government Scheme : इन दो स्कीमों में पैसा लगाने वालों की लगी लॉटरी, सरकार ने नियमों में किए बदलाव क्या होगी कार की कीमत :
लेम्बोर्निनी की इस कार की कीमत की बात की जाए तो वो 10 करोड़ हो सकती है। स्पीड और पावर की बात की जाए तो रेव्यूल्टो का पावरट्रेन 1015पीएचपी संयुक्त पावर आउटपुट दे सकता है। कार का इंजन 825 बीएचपी और 750 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है और हर फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर से अधिकतम टॉर्क 725 nm और 350nm मिलता है। रेव्यूलोट आल व्हील ड्राइव सुपरकार है जो 2.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। कार की टॉप स्पीड की बात की जाए तो 350 किलोमीटर per hour की रफ्तार पकड़ती है।
READ MORE :Weather Update: हरियाणा में आज तेज हवा के साथ शाम को दे सकती है बारिश दस्तक कार का डिजाइन भी काफी अच्छा है जो लोगों को पसंद आ रहा है। फ्रंट में शार्क नोजा डिजाइन के साथ कार्बन फाइबर हुड और वाई शेप्ड डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ नई लेम्बोर्निनी कार में एयरोडायनामि ब्लेड भी मिलते हैं जो रिप्लटर को हुड से जोड़ते हैं। आर्च के पीछे लगे साइड फिन एयरफ्लो को किनारों से निकालने में मदद करते हैं। डैशबोर्ड लेआउट में वाई शेप की थीम होगी और 9.1 इंच पैसेंजर साइड डिस्प्ले के साथ वर्टिकल स्टैक्ड 8.4 इंच इंफोनटेनसमेंट सिस्टम मिलता है। कार में स्टीयरिंग व्हील पर माउंटेड कंट्रोल के साथ 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।