Dainik Haryana News

LED Bulb : बिना बिजली के भी जलता रहता है ये बल्ब, अभी करें सर्दियों के लिए खरीदारी

 
LED Bulb : बिना बिजली के भी जलता रहता है ये बल्ब, अभी करें सर्दियों के लिए खरीदारी
Rechargebale LED Bulb : ये तो आप जानते ही होंगे कि साधारण बल्ब सिर्फ तभी काम करते हैं जब आपके घर में बिजली होती है। अगर आप कोई ऐसा बल्ब चाहते हैं जो बिजली जाने के बाद भी जलता रहे। तो चलिए आज हम आपके लिए ऐसा बल्ब लेकर आए हैं जो बिजली जाने के बाद भी जलता रहता है। बने रहें अंत तक हमारे साथ। Dainik Haryana News,Rechargebale Emergency LED Bulb(नई दिल्ली): वैसे तो बाजार में काफी ज्यादा बल्ब हैं जो लोग खरीद रहे हैं। चार्जेबल बल्ब भी होते हैं लेकिन वो इतना ज्यादा काम नहीं करते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिजली जाने के बाद भी 4 घंटे तक जलता रहता है। आपके लिए सबसे खुशी की बात ये है कि ये बल्ब कीमत में भी काफी कम है। READ ALSO :Weather Update: अगले कुछ दिनों तक हरियाणा के इन जिलों में होने वाली है बारिश, मौसम की ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ

जानें कौन सा है बल्ब?

दरअसल, जिस बल्ब की हम बात कर रहे हैं उसका नाम,Rechargebale Emergency LED Bulb है। इसे आप फोन से आलाइन भी मंगवा सकते हैं। कीमत की बात की जाए तो वह महज 400 से 600 रूपये तक ही है। वैसे तो इसकी कीमत इन एलइडी बल्ब से ज्यादा है लेकिन ये उससे काफी बेहतर भी है। कई बार लाइट भी चली जाती है और इनवर्टर भी खराब होते हैं तो उस समय इस बल्ब का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। READ MORE :Mehendi Color : आखिर सफेद बालों से जल्दी क्यों उड़ जाता है मेहंदी का कलर एक बार आपके पैसे लगते हैं तो सालों साल तक ये चलता रहता है। इस बल्ब में एक शक्तिशाली लिथियम-आयन बैटरी है, इसके चार्ज होने में लगभग 8 घंटों का समय लगता है और ये 12 वॉट इन्वर्टर इमरजेंसी बल्ब( 12 watt inverter emergency bulb) रखता है। इसका उपयोग आपके घर, खुदरा दुकानों और अस्पताल में आपके अध्ययन / ड्राइंग रूम और बाथरूम में किया जा सकता है। इसकी आपको 6 महीने की वारंटी भी मिलती है।