Dainik Haryana News

Maruti Suzuki New Launching In 2024    :    मारूती सुजुकी लॉन्च करने जा रही ये 3 धाकड़ कार, मार्केट में उतरते ही मचा देगी तहलका
 

New Launching :   भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड के साथ-साथ हाइब्रिड कारों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में खबर आ रही है कि मारूती सुजुकी भी आने वाले भविष्य में अपने कई पॉपलुर कारों को हाइब्रिड टेक्नोनॉजी के साथ पेश करने की तैयार में है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से

 
Maruti Suzuki New Launching In 2024    :    मारूती सुजुकी लॉन्च करने जा रही ये 3 धाकड़ कार, मार्केट में उतरते ही मचा देगी तहलका

Dainik Haryana News, Maruti Hybrid Car (New Delhi) :  इलेक्ट्रिक कारों को फ्यूचर मोबिलिटी के रूप में भले ही देखा जा रहा हो, लेकिन हाइब्रिड कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। काफी सारी कंपनियां हाइब्रिड कारों के दम पर भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देने के साथ-साथ लोगों को बेहतर विक्ल्प दे रही है जो बेहतर फ्यूल इंजन के साथ आती है।

Read Also : महज 1 लाख में अपनी बना लें Maruti Baleno, कंपनी दे रही मौका

मारूती सुजुकी भी अपनी कई पॉपलुर कारों को हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ पेश करने की तैयार में है और इसमें स्विफ्ट और बलेनो (Swift And Baleno) के साथ ही फ्रॉन्क्स जैसी गाड़िया हैं। पट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक बैटरी का संयोजन सबसे पहले जानते है कि हाइब्रिड कारें(Hybrid Cars) क्या होती हैं। भारत में कई ऐसी गाड़ियां हैं जो माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस हैं। मारूती सुजुकी की इनविक्टो एमपीवी हाइब्रिड ऑप्शन में है।

अब बात करें मारूती सुजुकी की आगामी हाइब्रिड कारों की तो इनमें 1.2 लीटर पट्रोल इंजन के साथ ही 1.2 किलोवॉट की बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा हो सकता है और इसमें लगी बैटरी रनिंग के दौरान ही चार्ज होती है। ऐसे में लोगों को पट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के जरिए बेहतर माइलेज मिलती है। मारूती सुजुकी की आगामी स्विफ्ट, बलेनो और फ्रॉन्क्स के हाइब्रिड मॉडल की फ्यूल एफिसिंएसी 35 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक की हो सकती है।

आने वाले समय में यह पता चल पाएगा कि मारूती सुजुकी कब तक इन पॉपलुर हैचबैक और छोटी एसयूवी को हाइब्रिड ऑप्शन में उतारेगी और इनकी माइलेज कितनी हो सकती है। भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा माइलेज वाली हाइब्रिड कारों में मारूती सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और होंडा सिटी जैसी गाड़ियां हैं।

Read More : इस दिन लॉन्च होने जा रही नई Maruti Swift, चेक करें कीमत