Dainik Haryana News

Media : मीडिया को जाता है देश की तरक्की का श्रेय

 
Media : मीडिया को जाता है देश की तरक्की का श्रेय
 State Media : प्रीत पैराडाइज करनाल में  हरियाणा फोटो फेयर का शुभारंभ भाजपा प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डा संजय शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर्स को आजकल के डिजिटल युग मे कई प्रकार की चुनौतियों का सामाना करना पडता है और इस प्रकार के आयोजनों से फोटोग्राफी के क्षेत्र में काम कर लोगों को फोटोग्राफी से सम्बंधित अपनी कई समस्याओं के समाधान मे आसानी होती है। Dainik Haryana News,Media Group (ब्यूरो):  मीडिया के बारे मे अपने सम्बोधन मे कहा कि देश की तरक्की का श्रेय मीडिया को जाता है जो की आईना बनकर समस्याओं को दिखाने का काम करता है। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि भारत आजादी के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं जिसको अमृत काल के रूप में मनाया जा रहा है और देश ने इन वर्षों में काफी तरक्की की है । मोदी जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था काफी मजबूती से आगे बढ रही है और विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है। READ ALSO :India’s tomato crisis: भारत को टमाटर संकट से उभारने के लिए नेपाल दोस्त ने बढ़ाया हाथ, लेकिन बदले में रखी ये मांग इस मौके पर मौके पर उन्होंने देश पर जान न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन भी किया।  फोटोग्राफर वैलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया दिल्ली के सहयोग से करनाल में आयोजित स्टेट फोटो फेयर अपनी तरह का अनूठा फोटोग्राफी का आयोजन है जहां प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के दूसरे शहरों से भी नामी कम्पनियां इसमें भाग ले रही है। इस फोटो फेयर की खास बात यह रही कि पहली बार फोटोग्राफी के क्षेत्र में मेक इन इंडिया की धमक दिखाई दी। READ MORE :Rah Group Foundation: 102 हस्तियों को सम्मानित करेगा राह ग्रुप फाउंडेशन यहां ऐसे अनेक आंत्रप्रेन्योर  शामिल हुए जिन्होंने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए शुध्द स्वदेशी उत्पाद पेश किए। भारत के इनोवेशन की ताकत दिखाते हुए फेयर में फोटो फ्रेमिंग से लेकर कैमरा, लेंस, प्रिंटर, इंक, फोटो पेपर ,एलईडी लाइट, एलइडी स्क्रीन सहित ऐसे अनेक उत्पाद प्रदर्शित किये जो पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है।  यहां आयोजित राज्यस्तरीय फोटो फेयर में कई उत्पाद दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे इनमें फोटो वाली राखी भी काफी चर्चित रही।