Dainik Haryana News

Mercedes लॉन्च जा रहा धाकड़ कार, ये होगें फीचर्स
 

Upcoming Mercedes-Benz Cars: अगर आप भी कोई बेहतरीन कार खरीदना चाहता हैं। तो आज हम आपको एक ऐसी कार के बारें में बताएंगे जो हाल में बाजार में आने वाली हैं उस कार के बहुत अच्छे फीचर्स हैं जो आप को बहुत ही बेहतरीन कीमत पर मिल सकती हैं आइए जानते हैं इस कार के बारे में।
 
Mercedes लॉन्च जा रहा धाकड़ कार, ये होगें फीचर्स

 Dainik Haryana News,Mercedes New launch(New Delhi):जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारत में इस साल बहुत अधिक प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बनाई हैं।

Read Aslo:Auto Company : स्कूटर, बाइक के रजिस्ट्रेशन हुए बंद, जानें कारण

इसी दौरान अब वह 31 जनवरी को AMG GLE 53 4MATIC+  कूप और  2024 GLA  लॉन्च करने के लिए तैयार है।  AMG GLE 53  को लगभग एक साल पहले शोकेस किया गया था। अब परफॉमेंस-ओरियंटेड AMGवर्जन में उपलब्ध होगी जबकि 2024GLA के डिज़ाइन और इंटीरियर में बदलाव किए जाएंगे।

2024 मर्सिडीज

2024 मर्सिडीज-बेंज GLA 200 और 200d ट्रिम्स उपलब्ध हो सकती है.  GLA में 160bhp 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन और 187bhp 2.0-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है. उम्मीद है कि लॉन्च होने पर मर्सिडज-बेंज नई  GLA की एक्स-शोरूम कीमत 45 से 50 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 

नई AMG GLE 53 4MATIC+ कूप 

एएमजी जीएलई 53 कूप में 429bhp 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़ा हो सकता है. इंजन को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा जा सकता है, जो अतिरिक्त 21bhp बनाएगा. इसमें पावर सभी व्हील्स में जाएगी. मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.35 करोड़ रुपये हो सकती है।

Read More: Auto Company : इस हाईवे पर 120 से कम करी कार की स्पीड तो देना होगा 9 हजार रुपये का जुर्माना

नई 2024 मर्सिडीज-बेंजGLA 


2024 मर्सिडीज-बेंज जीएलर की बात करे तो मुख्या रूप से एसयूवी के फ्रंट में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें रीडिजाइंड हेडलाट्स, बॉडी-कलर व्हील आर्च और कुछ और डिजाइन बदलाव होगे। अंदर की औरGLAमें मामूली बदलाव होंगे, जिनमें सबसे उल्लेखनीय अपडेटेड MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं। इसके अलावा भी इसमें कई और बदलाव देखेजाने की उम्मीद हैं।