Mercedes ने लॉन्च की नई कार, कीमत इतनी देखकर होश उड़ जाएगें आपके
Dainik Haryana News, 2024 Mercedes-Benz GLA & AMG GLE 53 Coupe Launch (New Delhi) :
मर्सिडीज बेंज ने भारत में GLA फेसलिफ्ट और AMG GLE 53 कूप फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। फ्रेश्स GLA मॉडल लाइनअप में तीन वेरिएंट-GLA 200, GLA 220d, 4Matic, और GLA 220d 4Matic AMG लाइन है जिनकी कीमत क्रमश: 50.50 लाख रूपये, 54.75 लाख रूपये और 56.90 लाख रूपये है। नई मर्सिडीज बेंज जीएलई कूप फेसलिफ्ट की बेस प्राइस 1.85 करोड़ रूपये है। यह कीमतें एक्स शोरूम में हैं। दोनों मॉडलों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में मिनिमल अपडेट किए गए हैं। जबकि इंजन कॉन्फिगरेशन प्री-फेसलिफ्ट वर्जन जैसी ही है।
Read Also : Top 10 Hyundai Car : हुंडई की ऐसी 10 कारें जों नहीं बिकती भारत में, जानें वजह
2024 Mercedes Benz GLA facelift
2024 मर्सिडीज बेंज GLA को अब एक नई स्पेक्ट्रल ब्लू कलर स्कीम में पेश किया गया है। इसमें नए इंटर्नल्स के साथ हेडलैंप और रीडिजाइन्ड एलईडी डीआरएल हैं। बम्पर एप्रन और टेललैंप्स में एलईडी एलिमेंट्स को अपडेट किया गया है। व्हील आर्क क्लैडिंग अब बॉडी कलर की है। इसमें नया एएमजी-स्पेक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। डैशबोर्ड में कार्बन फाइबर जैसा इंसर्ट मिलता है। सेंटर कंसोल में नए स्विचगियर और एडिशनल स्टोरेज स्पेस भी है। एसयूवी की 10.25 इंच की कनेक्टेड स्क्रीन में अपडेटेड एमबीयूएक्स सॉफ्टवेयर है जो वायरलेस एंड्रॉइड आॅटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है।
नई मर्सिडीज बेंज GLA में प्री- फेसलिफ्ट मॉडल वाले ही 1.3 L टर्बो डीजल इंजन 2.0L टर्बो डीजल दिए गए हैं जो क्रमश 270Nm के साथ 163bhp और 400Nm के साथ 190bhp जनरेट करते हैं. पेट्रोल वर्जन में 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स और FWD सेटअप है जबकि डीजल वर्जन में 8-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन और 4 मैटिक एडब्ल्यूडी सेटअप हैं।
2024 Mercedes-Benz GLE 53 Coupe facelift
2024 मर्सिडीज-बेंज GLE 53 कूप फेसलिफ्ट में भी प्री-फेसलिफ्ट वाला 3.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4Matic AWD सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. इंजन 435bhp और 560Nm जेनरेट करता है. जरूरत पड़ने पर नई 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से अतिरिक्त 20bhp और 200Nm मिलता है. यह 0.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा स्पीड हासिल कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है।
Read More : 7 Seater Car : 10 लाख से भी कम में मिल रही 7 सीटर कार, फीचर्स देख दीवाना हो जाएंगे आप
मर्सिडीज बें बाहर की ओर GLE 53 कूप फेसलिफ्ट में रिवाइज्ड हेडलैंप और टेललैंप के साथ-साथ थोड़ा ट्वीक्ड फ्रंट बम्पर भी है। इंटीरियर में नया पार्ट- अलकेन्टार स्टीयरिंग व्हील मिलता हैं इसमें एएमजी ट्रैक पैक और एकॉस्टिक कम्फर्ट पैक जैसे ऑप्शन मिलते हैं।