Dainik Haryana News

Mobile Hack Signal: मोबाइल में दिखें ये चीजें तो तुरंत समझ लेना आपका मोबाइल हैक हो चुका है

 
Mobile Hack Signal: मोबाइल में दिखें ये चीजें तो तुरंत समझ लेना आपका मोबाइल हैक हो चुका है
Mobil Hack Singh: आजकल मोबाइल फोन हर किसी के पास आपको देखने को मिल जाएगा। एक घर में जीतने सदस्य होते हैं उनके पास उतने ही फोन मिलते हैं। जैसे-जैसे फोन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, इसके साथ ही बढ़ रहे हैं इससे जुड़े खतरे। Dainik Haryana News: Hacking Singnals in Your Phone(चंडीगढ़): हर किसी के मोबाइल फोन में उसकी बहुत सारी सीक्रेट चीजें होती हैं। लेकिन मोबाइल फोन के हैक होने का खतरा भी रहता है। अगर आपका मोबाइल फोन भी हैक हो चुका है तो ये संकेत आपको अपने मोबाइल फोन में दिखाई देने लगेंगे। इन संकेत(Mobile Hack Signal) को देखते ही तुरंत समझ जाना की आपका फोन हैक हो चूका है। इन तरीकों से आप बड़ी ही आसानी से पता लगा सकते हैं। Read Also: Free Gas Cylinder : ये राज्य सरकार साल में दो गैस-सिलेंडर देगी फ्री, आमजन खुश 1. फोन पर लगी छोटी सी लाइट, आपने अक्सर देखा होगा की फोन के ऊपर एक छोटी सी लाइट होती है जो नोटिफिकेशन बताती है। आप इसी लाइट से आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका फोन हैक हो चुका है। अगर ये लाइट ना दिखाई दे तो समय जाना फोन हैक हो चूका है। 2. एक दम से डाटा खत्म होना, अगर आपके फोन का डाटा तेजी से खत्म हो रहा है तो कुछ गडबडी जरूर है। 3. मोबाइल फोन का गर्म होना, अगर बिना किसी यूज के मोबाइल फोन गर्म हो रहा हो तो समझ लेना आपके फोन में सेंधमारी हुई है। Read Also: JioTrue 5G Service : जियो ने IILM यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम में ट्रू 5जी सेवाए की लॉन्च 4. जल्द से बैटरी खत्म होना, फोन चार्ज किया और बिना कुछ देखे ही बैटरी खत्म हो रही हो तो, ये फोन के हैक होने का संकेत है। बहुत बार ऐसा होता है कि हम इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं और इसका हमें भारी नुकसान चुकाना पड़ सकता है। अगर फोन हैक हो चुका है तो इसे तुरंत ठीक करने के बारे में उपाय करना चाहिए, आपके मोबाइल का जरूरी डाटा भी चोरी हो सकता है। इसलिए सावधान रहें सतर्क रहें।