New Bike : नए लुक में Hero ने लॉन्च की धाकड़ बाइक, जानें क्या हुए बदलाव
Aug 27, 2023, 12:50 IST
Hero Glamour :त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है लोग अपने अपने घरों में नई चीजों को लेकर आने वाले हैं। इसी मौके पर अगर आप हिरो की नई बाइक लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हिरो ने नई बाइक को लॉन्च किया है जो नए लुक में पेश की गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत। Dainik Haryana News,Hero Glamour Launch (नई दिल्ली): कंपनी ने इस बार अपनी सबसे धाकड़ और पॉप्युलर बाइक Hero Glamour को नए लुक में और नए फीचर के साथ मार्केट में उतारा है। इसकी कीमतों को 72 हजार रूपये रखा गया है। बाइक में कलर से लेकर फीचर तक में कई सारे बदलाव किए गए हैं जो ग्राहकों को दीवाना कर रही है। ये आपको मैटग्र कलर के साथ मिलेगी और काफी यूजफुल भी होगी। ब्लेज में हैंडलबार में यूएसबी चार्जर भी दिया गया है इसके अलावा बाइक में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। READ ALSO :Kia Ray EV : सिर्फ 40 मिनट में फुल चार्ज होती है ये धमाकेदार कार, देगी 233 किलोमीटर की रेंज साल 2020 की बात की जाए तो कंपनी ने इसका बीएस6 वर्जन लाून्च किया था जो 125सीसी सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है। पुराने बाइक में आपको 11.5 बीएचपी पावर और 11एनएम पीक टॉर्क जनरेट मिलता है। इसमें 4 स्पीड यूनिट मिलती थी लेकिन नए में 5 स्पीड मिलती है। इस नए बाइक में पहले से 19 फीसदी ज्यादा पावर देखने को मिलेगी।