New Bike : मार्केट में उतारते ही हीरो की इस बाइक ने उड़ाया गर्दा, 81 km की देती है माइलेज
Oct 10, 2023, 13:34 IST
Hero Bike Launch : अगर आप भी कोई हीरो की नई बाइक लेने का प्लान करना चाहते हैं तो हम आपको ऐसी बाइक के बारे में बताना चाहते हैं जिसने मार्केट में तहलका मचाया है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Hero Splendor Plus (नई दिल्ली): हीरो कंपनी ने हाल ही में नई बाइक को लॉन्च किया है जो 81 किलोमीटर की माइलेज देती है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत को भी काफी कम रखा है जिसे कोई भी कम बजट में आराम से खरीद सकता है। कंपनी ने इस बाइ में 97.2सीसी का पेट्रोल इंजन दिया है जो 7 कलर में मार्केट में उतारी गई है। बाइक 65 से 81 केएमपीएच की हाई माइलेज देती है जो ग्राहकों को पसंद आ रही है। READ ALSO :Delhi News : दिल्ली में सस्ते में मकान लेने का मौका दे रही सरकार, देखें कितने होंगे रेट इस बाइक में आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोक्र और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। इन हैवी सस्पेंशन से खराब रास्तों पर लोगों को झटके कम लगते हैं। बाइक को सिंगल सीट के साथ कंपनी ने बनाया है। बाइक की सीट की हाइट 785 एमएम है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। यानी आपको बार बार टैंक भरवाने की जरूत नहीं है। बाइक में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। जिसे कम हाइट वाले लोग भी चला सकते हैं। बाइक के वजन की बात की जाए तो वह 112 किलोग्राम होगा जो ज्यादा भारी नहीं है। बाइक का दमदार इंजन सड़क पर 7.91bhp की पावर देता है। Hero Splendor Plus में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में ज्यादा सुरक्षा के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए हैं और यह 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की कीमत की बात की जाए तो वह 91,701 से शुरू होती है। READ MORE :Business Ideas : 1.4 करोड़ रूपये इकट्ठा कर सकते है 5 हजार के इस निवेश में बाजार में यह बाइक ळश्र रस्रङ्म१३ से मुकाबला करती है। TVS Sport में 109.7cc का इंजन मिलता है। यह इंजन सड़क पर 68 kmpl की माइलेज देता है। बाइक में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक का कुल वजन 110 kg का है। बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक की सीट हाइट 790mm की है।