Dainik Haryana News

New Launching : भारत में लॉन्च हुई 2 धाकड़ बाइक, कीमत बस इतनी

 
New Launching : भारत में लॉन्च हुई 2 धाकड़ बाइक, कीमत बस इतनी
Honda CB350 RS New Hue Edition : इस त्योहार के सीजन में भारतीय मार्केट में दो नई बाइक ने तहलका मचा दिया है। त्योहारों को देखते हुए दोनों ही बाइक की कीमतों को काफी कम रखा गया है। आइए जानते हैं इन दोनों मोटारसाइकिल की कीमत और फीचर्स। Dainik Haryana News,H’ness CB350 Price(चंडीगढ़): होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया( Honda Motorcycle and Scooter India ) ने दो नई बाइक को लॉन्च किया है जो ग्राहकों  काफी पसंद आई हैं। दोनों बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी को भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। दोनों बाइक्स की कीमत 2,16,356 और 2,19,357 रूपये दी गई है जिसे ग्राहक आसानी से खरीद सकते हैं। READ ALSO :Share Market : बस इतने दिनों तक कर लें ये काम, नहीं होगी पैसों की कमी नई होंडा cb350 लिगेसी एडिशन और cb350 आरएस न्यू ह्यू एडिशन ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, गोल विंकर्स और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। नया H’ness CB350 लिगेसी एडिशन नई पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम में तैयार किया गया है. बाइक में नए बॉडी ग्राफिक और फ्यूल टैंक दिए हुए हैं। जो 1970 के दशक की दिग्गज cb350 से प्रेरित है. होंडा सीबी350 आरएस न्यू ह्यू एडिशन( Honda CB350 RS New Hue Edition) नए स्पोर्ट्स रेड और एथलेटिक ब्लू मेटालिक पेंट स्कीम में उपलब्ध होगा. टैंक पर अच्छे ग्राफिक्स मिलेंगे और दोनों पहियों व फेंडर पर स्ट्रिप्स भी देखने को मिलेंगे। इसमें बॉडी कलर रियर ग्रैब हैंडल और हेडलाइट कवर भी मिलता है।

जानें बाइक्स की और खासियत के बारे में?

READ MORE :Aaj Ka Rashifal : आज का दिन इन लोगों के लिए होगा बेहद खास, जानें आज का राशिफल बाइक में आपको स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम के साथ एडवांस डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। दोनों रेट्रो मोटरसाइकिलें असिस्ट स्लिपर क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) सिस्टम से भी लैस हैं. एचएसटीसी सिस्टम सभी प्रकार के इलाकों में रियर व्हील ट्रैक्शन को बनाए रखने में मदद करता हैइंजन की बात की जाए को दोनों ही बाइक में 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BS-VI, OBD2, PGM-FI इंजन है, जो 5,500rpm पर 20.7bhp और 3,000rpm पर 30Nm जनरेट करने में सक्षम है. दोनों बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स है.