Dainik Haryana News

New Launching : मार्केट में लॉन्च हुई धांसू बाइक, क्यों बनी लोगों की पसंद

 
New Launching : मार्केट में लॉन्च हुई धांसू बाइक, क्यों बनी लोगों की पसंद
 Scrambler 400 X Price : वैसे तो मार्केट में बहुत ही तगड़ी और धांसू बाइक लॉन्च हो रही हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने लोगों के दिलों पर राज कर लिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में। बजाज ट्रायम्फ जेवी ने इंडियन मार्केट में अपनी नई बाइक को लॉन्च किया है। इस बाइक की कीमत 2.63 लाख रूपये है जो पेश हो चुकी है। Dainik Haryana News, Scrambler 400 X Booking Date(ब्यूरो): नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स, स्पीड 400 रोडस्टर से 30 हजार रूपये महंगी बताई जा रही है। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स उसी हाइब्रिड प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो स्पीड 400 में मिलता है. यह उसी लिक्विड-कोपोलड, 398cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो स्पीड 400 में है. यह इंजन 8,000rpmपर 40bhp और 6,500rpm पर 37.5Nm आउटपुट देने में सक्षम है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी है। READ ALSO :Vegetable : यहां के लोग क्यों खाते हैं पत्थर से बनी सब्जी Scrambler 400 Xमें Speed 400 की तुलना में लंबी सस्पेंशन यूनिट्स हैं. मोटरसाइकिल में 150mm ट्रैवल के साथ 43mm बिग-पिस्टन फ्रंट फोर्क और समान ट्रैवल के साथ मोनोशॉक यूनिट है. दूसरी ओर,  Speed  400 X में 140mm फ्रंट और 130े रियर ट्रैवल है.  Scrambler 400 X में 320mm फ्रंट डिस्क है जबकि  Scrambler 400 X में 300े का फ्रंट डिस्क है. Scrambler 400 X का वजन 179mm है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 195mm है. लंबे सस्पेंशन ट्रैवल के कारण Scramblerकी सीट की ऊंचाई 835mmहै. Speed400 की सीट की ऊंचाई 790mmहै, जो इसे ज्यादा एक्सेसेबल बनाती है. Scrambler 400 X में रिमूवेबल रबर इंसर्ट के साथ फुट पेग्स हैं. बाइक में क समप गार्ड और हेडलाइट ग्रिल स्टैंडर्ड है.  Scrambler 400 Xमें 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर व्हील है, जिसमें क्रमशः 100-80 और 140-80 सेक्शन के टायर हैं. मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल अइर मिलता है, जिसे बंद भी किया जा सकता है. READ MORE :Mini ने लॉन्च की लग्जरी कार, बस इतने लाख रूपये है कीमत Scrambler 400 X  में काफी फीचर-लोडेड भी है. इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB-C  चार्जिंग सॉकेट, ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, स्टीयरिंग लॉक, एंटी-थेफ्ट इम्मोबिलाइज़र जैसे कई फीचर्स हैं, जो इसे सुरक्षित और आनंददायक बनाने में मदद करते हैं. यह बाइक 3 कलर- मैट खाकी ग्रीन, फैंटम ब्लैक और आर्निवाल रेड में उपलब्ध है.