Dainik Haryana News

New Launching : महज 3.50 लाख में खरीदें मारूति की ये धाकड़ कार, इतनी देती है माइलेज

 
New Launching : महज 3.50 लाख में खरीदें मारूति की ये धाकड़ कार, इतनी देती है माइलेज
Maruti Alto 800 : अगर आपका बजट कम है और कोई सस्ती कार लेना चाहते हैं तो हम आपको आज एक ऐसी ही कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप महज ही 3.50 लाख रूपये में अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं मारूति की इस जबरदस्त कार के बारे में। Dainik Haryana News,Maruti Alto 800 Price(नई दिल्ली): सबसे सस्ती और किफायती कीमतों में अगर आप मारूति की कार लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है।मारूति कंपनी अपनी नई कारों को नए साल पर भी लॉन्च कर सकती है। इससे पहले हम आपको 3.50 लाख रूपये की कार के बारे में बताने जा रहे हैं। कंपनी ने मारूति आल्टो 800 को मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने इस कार को बेहद ही कमाल के फीचर्स के साथ पेश किया है। READ ALSO :Haryana Weahter: आज दोपहर बाद से ही बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश जिसमें आपको लग्जरी डिजाइन और बेहद ही खास फ्रंट डिजाइन को दिया गया है। इस साल बहुत से ग्राहक ऐसे हैं जिन्होंने कार को 3.50 लाख रूपय में खरीदा है। भारतीय मार्केट में मारुति कंपनी द्वारा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और आधुनिक सेगमेंट वाली अपनी मारूति आल्टो 800 को 3.50 लख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया है जिससे कीमत के अंदर ही ग्राहकों के लिए काफी बेहतर विकल्प माना जा रहा है। सीएनजी सेगमेंट और प्रेट्रोल वेरिएंट के अंदर ही मार्केट में उतारा गया है।

जानें कार के फीचर्स?

मारूति आल्टो में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड आटो के साथ 7 इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे तकनीकी फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आपको सेगमेंट में सबसे बेस्ट मनी जाने वाले मारूति आल्टो 800 में रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर, फ्रंट सह यात्री एसरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, दोनों सामने बैठने वालां के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर साथ ही एबीएस(ABS) ईबीडी(EBD) शामिल है। READ MORE :Hair Care : महज 5 रूपये में बढ़ाएं अपने बाल, ऐसे करें तैयार पावरट्रेन विकल्प की यदि बात करें तो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आपको मारुति कंपनी की तरफ से आने वाली 800 सीसी इंजन वाली मारूति आल्टो 800 मैं काफी बेहतर पावर देखने के लिए मिल जाएगी और इसी के साथ पावरफुल इंजर भी दिया गया है। कार 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।