Dainik Haryana News

New Traffic Rule : हेलमेट होने पर भी कटेगा 2 हजार रूपये का चालान, जान लें सरकार का नया नियम

 
New Traffic Rule : हेलमेट होने पर भी कटेगा 2 हजार रूपये का चालान, जान लें सरकार का नया नियम
New Traffic Rule : ट्रैफिक चलाते समय जो भी लोग हेलमेंट को नहीं पहन रहे हैं और सही तरीके से नहीं पहन रहें हैं तो उनका चालान ट्रैफिक पुलिस काट रही है। पहले जो भी लोग हेलमेंट नहीं पहनते थे सिर्फ उनका ही चालान बनता था लेकिन अब जो भी लोग इसे ठीक तरह से नहीं पहनते हैं उनका भी 2 हजार रूपए तक का चालान काटा जा रहा है। Dainik Haryana News :#Traffic Rules(नई दिल्ली) :जब भी हम सड़क पर अपना वाहन लेकर निकलते हैं तो हमें यातायात के सभी नियमों का पालन करना होता है। अगर हम नियमों का पालन नहीं करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस हमारा चालान काट देती है। ऐसे में जब भी आप सड़क पर अपने वाहन को लेकर जाते हैं। तो सभी कागजात और हेलमेंट को साथ लेकर चलें वरना आपको भारी नुकसान का सामना करना पड सकता है। लेकिन क्या हो अगर हेलमेंट पहनने के बाद भी आपका 2 हजार रूपए का चालान कट जाए। आईए खबर में जानते हैं सरकार के इस नए नियम के बारे में। जो लोग सही तरह यानी ठीक से हेलमेंट को नहीं पहनते हैं अब उनको भी धर दबोच चालान काट रही है। READ ALSO : Haryana Skill Employment Corporation :  हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नए पदों पर निकली भर्ती! ट्रैफिक चलाते समय जो भी लोग हेलमेंट को नहीं पहन रहे हैं और सही तरीके से नहीं पहन रहें हैं तो उनका चालान ट्रैफिक पुलिस काट रही है। पहले जो भी लोग हेलमेंट नहीं पहनते थे सिर्फ उनका ही चालान बनता था लेकिन अब जो भी लोग इसे ठीक तरह से नहीं पहनते हैं उनका भी 2 हजार रूपए तक का चालान काटा जा रहा है।

कैसे पहनें हेलमेंट:

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो भी टू व्हीकल चला रहा है उसको भी हेलमेंट पहनना जरूरी है क्योंकि ये आपकी सेफ्टी के लिए ही सरकार की और से नियम बनाए गए हैं ताकि कोई भी हादसा होने पर आपको चौट से बचाया जा सके। आपको हेलमेंट पहनते वक्त ये ध्यान रखना होगा के आपके हेलमेंट की कोई भी स्ट्रीप टूटी हुई ना हो और जब भी आप इसे पहनते हैं तो वो अच्छे से लोक हो जाए। अगर ऐसा कुछ भी पाया जाता है तो आपका चालान कट सकता है। READ MORE : Small Business Ideas : कुछ ही घंटे काम करके आप कमा सकते हैं हजारों रूपये सरकार की और से मोटर व्हीकल एक्ट( Motor Vehicle Act) में संशोधन किया है और नए नियमों को लागू किया है। अगर आप बाइक पर हेलमेंट नहीं पहन रहे हैं तो आपको एक हजार रूपए का चालान देना होगा।इसके अलावा अगर हेलमेंट ठीक से नहीं पहना तो भी दो हजार रूपए का चालान देना होगा। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194D के तहत अगर आप ISI Mark वाला हेलमेंट नहीं पहनते हैं तो भी आपका दो हजार रूपए का चालान आपको देना होगा। इसलिए जब भी आप अपने वाहन को लेकर बाहर जाते हैं तो आपको यातायात के सभी नियमों का पालन करना होगा वरना आपको भारी चालान देना पड सकता है।